चित्रकूट में व्यापारी के नाबालिग बेटे की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, साथी इरफान घायल


चित्रकूट, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां कपड़ा व्यापारी अशोक केसरवानी के 14 वर्षीय बेटे आयुष का अपहरण कर लिया गया और फिरौती न मिलने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू की और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई में मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

घटना गुरुवार शाम की है। आयुष ट्यूशन से लौटने के बाद दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक उसका अपहरण हो गया। कुछ घंटों के भीतर अपहरणकर्ताओं ने परिवार से फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय पूछताछ से पता लगाया कि पड़ोस में टीन के बक्से की दुकान चलाने वाले इरफान और अकरम उर्फ कल्लू ने ही यह अपराध किया था। दोनों प्रयागराज के कर्मा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

पुलिस को आयुष का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। जांच में पता चला कि फिरौती न मिलने पर आरोपियों ने बच्चे का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को एक बक्से में बंद कर ठिकाने लगाने की कोशिश की। शव मिलते ही बरगढ़ कस्बे में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग थाने पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस को उन्हें समझा-बुझाकर और बल प्रयोग से वहां से हटाना पड़ा।

इस बीच एसओजी समेत कई थानों की पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज की। शुक्रवार तड़के पुरानु बाबा के जंगल क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अकरम उर्फ कल्लू को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दूसरा आरोपी इरफान घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तीसरा साथी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

मामले में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह और एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और हाईवे पर लोग जाम लगाकर विरोध जता रहे हैं। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। यह घटना परिवारों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। जांच जारी है और बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

–आईएएनएस

एसएचके/एएस


Show More
Back to top button