बांग्लादेश के टी20 विश्व कप के लिए भारत न आने का सवाल मुस्कुराकर टाल गए बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास


रायपुर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। टी20 विश्व कप 2026 से बांग्लादेश ने खुद को बाहर कर लिया है। बांग्लादेश विश्व कप के मैच खेलने भारत नहीं आना चाहता। इसलिए उसने विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया। इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल से बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास बचते नजर आए।

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में गुरुवार को मिथुन मन्हास से बांग्लादेश के टी20 विश्व कप से बाहर होने पर सवाल किया गया। इसका कोई सीधा जवाब न देते हुए मन्हास ने कहा कि मैं रायपुर में दूसरे टी20 मैच के लिए आया हूं। इतना कहने के बाद वह मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

इधर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, सरकार और नेशनल टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को एक अहम बैठक हुई। यह बैठक आईसीसी की ओर से तय आखिरी डेडलाइन के दिन हुई, जिसमें यह साफ कर दिया गया था कि अगर बांग्लादेश टीम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती है तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल किया जा सकता है। बैठक के बाद बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने स्पष्ट किया कि भारत में न खेलने का फैसला सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया गया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने हेतु कड़ी मेहनत की है, लेकिन भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा जोखिम अब भी बरकरार है। उनके मुताबिक यह चिंता मौजूदा क्षेत्रीय और राजनीतिक हालात से जुड़ी है।

नजरुल ने कहा कि खिलाड़ियों, प्रशंसकों और पत्रकारों को जोखिम भरी स्थिति में डालने के बजाय न खेलने के नुकसान को तौलना जरूरी है, और यह फैसला पूरी तरह सरकारी जिम्मेदारी के तहत लिया गया है।

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से हटाने के बाद बीसीबी और बीसीसीआई के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों को लेकर सोशल मीडिया पर उठे गुस्से के बाद यह कदम उठाया गया था। इसके अलावा, 2024 में बांग्लादेश में हुए बड़े विद्रोह और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हटाए जाने के बाद से दोनों देशों के राजनीतिक रिश्ते भी कमजोर हुए हैं।

बांग्लादेश ने विश्व कप के अपने मैच भारत में न खेलने और श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध आईसीसी से किया था जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया था।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button