2025 में चीन ने 2.9 अरब से अधिक हरित ऊर्जा प्रमाणपत्र जारी किए


बीजिंग, 22 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 में चीन ने कुल 2 अरब 94 करोड़ 70 लाख हरित ऊर्जा प्रमाणपत्र (ग्रीन सर्टिफिकेट) जारी किए, जो नवीकरणीय ऊर्जा के विकास एवं उपयोग में देश की निरंतर प्रगति को दर्शाता है।

प्रशासन के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में जारी कुल 2 अरब 94 करोड़ 70 लाख ग्रीन सर्टिफिकेट में से 1 अरब 89 करोड़ 30 लाख व्यापार-योग्य प्रमाणपत्र थे। केवल दिसंबर 2025 में ही, 21 करोड़ 10 लाख ग्रीन सर्टिफिकेट जारी किए गए, जिनमें व्यापार-योग्य प्रमाणपत्रों की हिस्सेदारी 71.32 प्रतिशत रही।

व्यापार के संदर्भ में, 2025 में पूरे देश में कुल 93 करोड़ ग्रीन सर्टिफिकेटों का कारोबार हुआ, जिसमें हरित बिजली व्यवसाय से जुड़े 25 करोड़ प्रमाणपत्र शामिल थे।

हरित ऊर्जा प्रमाणपत्र नवीकरणीय स्रोतों से उत्पादित हरित बिजली का एक इलेक्ट्रॉनिक “पहचान पत्र” है, जहां एक प्रमाणपत्र एक हजार किलोवाट-घंटे नवीकरणीय ऊर्जा के बराबर होता है।

ग्रीन सर्टिफिकेट जारगी और व्यापार में तेज वृद्धि चीन में नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते दोहन एवं उपयोग को रेखांकित करती है, जो देश की ऊर्जा संरचना को और अधिक स्वच्छ एवं सतत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button