ट्रंप से मुलाकात के बाद जेलेंस्की बोले, यूक्रेन की वायु रक्षा और मजबूत होगी


कीव, 22 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात को सकारात्मक और परिणामकारी बताया है।

जेलेंस्की ने कहा कि यह बैठक बेहद अच्छी रही, जिसमें दोनों देशों की टीमों के बीच चल रहे सहयोग और लगातार हो रहे संवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि लगभग हर दिन किसी न किसी स्तर पर बैठकों या बातचीत का सिलसिला जारी है, जिससे जरूरी दस्तावेज अब पहले से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हो रहे हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि बैठक के दौरान यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के मुद्दे पर भी गंभीर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पिछली मुलाकात के बाद यूक्रेन के आसमान की सुरक्षा को मजबूती मिली थी और उन्हें उम्मीद है कि इस बार यह सुरक्षा और भी सशक्त होगी। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा पहले दिए गए वायु रक्षा मिसाइलों के पैकेज के लिए आभार जताया और अतिरिक्त मिसाइल सहायता की मांग भी रखी।

उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग यूक्रेन में लोगों की जान बचाने, देश की मजबूती बनाए रखने और दोनों देशों के संयुक्त कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। जेलेंस्की ने इस समर्थन के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद किया।

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button