हर्षवर्धन राणे संग फिल्म 'सिला' में नजर आएंगी सादिया खातिब, वियतनाम शेड्यूल खत्म कर हुईं इमोशनल

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री सादिया खातिब अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ में अभिनेता हर्षवर्धन राणे के साथ नजर आएंगी। इस बीच अभिनेत्री ने गुरुवार को जानकारी दी कि उनका वियतनाम शेड्यूल खत्म हो गया है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वे निर्देशक ओमंग कुमार और पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में टीम की मेहनत और खुशी साफ झलक रही है।
वहीं, सादिया ने पोस्ट कर लिखा, “मेरा वियतनाम का शेड्यूल अब खत्म हो गया है। मैं दिल में रचनात्मक संतोष लेकर घर पर जा रही हूं। यहां की खूबसूरत जगहों पर शूट करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा। सुंदर देश वियतनाम और यहां के लोगों का मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।”
इसी के साथ ही अभिनेत्री ने निर्देशक ओमंग कुमार का खासतौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “ओमंग कुमार ने सालों पहले ही इस फिल्म की सोच रखी थी। अभिषेक और पूरी टीम ने महीनों की मेहनत और प्लानिंग से इसे हकीकत बनाया। हर मुश्किल के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और इस सपने को पूरा किया।”
अभिनेत्री सादिया खातिब ने लिखा कि एक कलाकार के तौर पर अब वे सुकून के साथ घर जा रही हैं। उन्हें बेसब्री से इंतजार है कि दुनिया इस खूबसूरत फिल्म को देखे। इसी के साथ सादिया ने फिल्म में शामिल सभी मजबूत, प्रतिभाशाली महिलाओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस सफर को आसान और प्यार भरा बनाया।
अभिनेत्री ने लिखा, “खूबसूरत चेहरे से नहीं, बल्कि व्यवहार से होती हैं। इन दिनों आपने मेरे दिल को बहुत सुकून दिया। आपकी दयालुता मैं हमेशा याद रखूंगी।”
सादिया ने आखिरी में पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया, जो हर पल उनके साथ थी और उनका ख्याल रखा। उन्होंने कहा, “हर थोड़ी-सी दयालुता, प्यार, फिल्मों और सिनेमा के लिए सिर्फ आभार।”
ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिला’ में अभिनेत्री सादिया खातिब के साथ हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा खलनायक भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी