अहान शेट्टी के एक कमेंट पर टिकी रितेश देशमुख की 'बॉर्डर 2' की टिकट

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले अहान शेट्टी के नाम पर ट्रेंड चल रहे हैं। अब इसे फॉलो करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने मजेदार पोस्ट किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर-2’ के रिलीज के पहले से ट्रेंड चल रहा है कि ‘अगर अहान शेट्टी इस पोस्ट पर कमेंट कर देंगे तो हम बॉर्डर 2 देखने जाएंगे।’ इसे कई सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स फॉलो कर चुके हैं।
इसी लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे गाड़ी में बैठे हुए हैं और मजेदार एक्सप्रेशन दे रहे हैं, “प्लीज कमेंट कर दो अहान शेट्टी।”
वहीं, वीडियो में उन्होंने लिखा, “अहान शेट्टी के मेरे रील पर कमेंट करने का इंतजार है, तभी तो बॉर्डर 2 देखने का टिकट बुक करूंगा।”
अभिनेता ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “अहान शेट्टी कमेंट कर दो ना।”
मजे की बात है कि अभिनेता के पोस्ट करने के बाद अहान शेट्टी ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “हाहा, बहुत सारा प्यार सर। आपने हमेशा बिना किसी शर्त के मेरा साथ दिया है, और यही बात मैं इस पूरे सफर में अपने साथ रखूंगा। दिल से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
अभिनेता अहान शेट्टी ने इस ट्रेंड के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने कहा था, “एक लड़की ने यह ट्रेंड शुरू किया था। दरअसल, बहुत समय पहले उसने एक रील डाली थी कि अगर अहान शेट्टी मेरी रील पर कमेंट करेंगे तो मैं अपने रुपए से फिल्म अपने सभी दोस्तों और परिवार वालों को दिखाने के लिए लेकर जाऊंगी, तो मैंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐसा मत कीजिए, मैं आपके परिवार और दोस्तों के लिए टिकट बुक करता हूं, तो वहां से ये ट्रेंड चल गया।”
बता दें कि इस ट्रेंड को बाद में केएल राहुल समेत कई सेलेब्स ने फॉलो किया था।
फिल्म में अहान एक नेवी अधिकारी की भूमिका अदा कर रहे हैं। यह फिल्म अहान के लिए इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि बॉर्डर में सुनील शेट्टी थे, जिस वजह से लोग इसे अहान से कनेक्ट कर रहे हैं। इसमें अहान के अलावा, सनी देओल, वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी