ऑस्ट्रेलिया: सिडनी के पश्चिम में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

सिडनी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के सिडनी के पश्चिम में गुरुवार दोपहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4:40 बजे (स्थानीय समय) सिडनी से लगभग 450 किलोमीटर पश्चिम स्थित छोटे से कस्बे लेक कार्जेलिगो में गोलीबारी की सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई।
घटना में एक अन्य पुरुष गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इलाके को अपराध स्थल घोषित कर दिया है और आम लोगों से वहां जाने से बचने की अपील की है। साथ ही स्थानीय निवासियों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।
इससे पहले 18 जनवरी को भी न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया था कि सिडनी के पश्चिमी इलाके में एक सार्वजनिक स्थान पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात करीब 11:35 बजे लालोर पार्क इलाके में एक घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। अज्ञात लोगों ने घर पर गोलीबारी कर एक निवासी को घायल किया और वाहन से फरार हो गए।
घायल 46 वर्षीय व्यक्ति को न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर हालत में अस्पताल पहुंचाया था।
इस बीच, 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद देश में यहूदी-विरोध (एंटीसेमिटिज़्म) और सामाजिक एकजुटता को लेकर रॉयल कमीशन गठित करने की घोषणा की थी।
कैनबरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अल्बनीज़ ने कहा कि उनकी सरकार ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध की प्रकृति और व्यापकता की जांच करेगी, कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इससे निपटने के लिए सिफारिशें देगी, बॉन्डी बीच हमले की परिस्थितियों की पड़ताल करेगी और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। ऑस्ट्रेलिया को ठीक होने, सीखने और राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।”
इस हमले के सिलसिले में कथित तौर पर अकेले जीवित बचे हमलावर 24 वर्षीय नावीद अकरम पर 59 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें 15 हत्या के आरोप शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था।
–आईएएनएस
डीएससी