संभल में जज के ट्रांसफर पर समाजवादी पार्टी का हमला, कहा- न्यायपालिका पर दबाव बनाना बंद करे भाजपा

लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)। संभल में जज विभांशु विभोर के ट्रांसफर पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने गुरुवार को कहा कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर का है और यह संविधान से चलेगा। भाजपा को न्यायपालिका पर दबाव बनाना बंद करना चाहिए।
फखरुल हसन चांद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अखिलेश यादव ने पिछले दिन ही इस बात को कहा कि जो न्याय है वो कभी ट्रांसफर नहीं हो सकता।”
सपा प्रवक्ता ने कहा, “संभल में वकील भी सीजेएम साहब के ट्रांसफर का विरोध कर रहे हैं। देश के बुद्धिजीवियों के बीच भी कहीं न कहीं चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी न्यायपालिका पर दबाव बनाना चाहती है, न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना चाहती है। वह यह तय करना चाहती है कि कौन दोषी है और कौन निर्दोष है।”
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यह देश बाबा साहब का है, संविधान से चलेगा। भाजपा को न्यायपालिका पर दबाव बनाना बंद करना चाहिए। सीजेएम साहब का ट्रांसफर वापस होना चाहिए।
फखरुल हसन चांद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान ‘अगर मुस्लिम साथ छोड़ दें, तो सपा प्रधानी का चुनाव तक नहीं जीत पाएगी’ पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “2024 के लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, किसान और नौजवानों ने मिलकर इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सबक सिखाने का काम किया था। सवाल इस बात का है कि भारतीय जनता पार्टी अगर अपनी सांप्रदायिक राजनीति को छोड़ दे, नफरत की राजनीति को छोड़ दे, धर्म की राजनीति को छोड़ दे, तो शायद उनके पास प्रधानी क्या किसी वार्ड की भी सीट नहीं बचेगी।”
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी इस बात को जानती है कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ अब ब्राह्मण भी समाजवादी पार्टी के साथ हैं। 2027 में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होना है, इसलिए ब्रजेश पाठक समय-समय पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं।”
फखरुल हसन चांद ने शशि थरूर की ओर से गौतम गंभीर की तारीफ किए जाने पर कहा, “वह गौतम गंभीर को अपने काबिल शख्स बता रहे हैं या फिर खुद की तुलना गौतम गंभीर से कर रहे होंगे। उनका मन विचलित है, जो कभी इधर तो कभी उधर घूम रहा है। उनका मन कहीं टिक नहीं रहा है, अपने दल में लग नहीं रहा है। इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्हें अब गंभीर हो जाना चाहिए।”
सपा प्रवक्ता ने कहा कि गौतम गंभीर तो पहले से ही गंभीर हैं, लेकिन शशि थरूर कब गंभीर होंगे यह बड़ा सवाल है।
–आईएएनएस
डीसीएच/