मिर्जापुर: पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी फरीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फरीद पर जिम की आड़ में धर्मांतरण, ब्लैकमेलिंग और धन उगाही के मामले दर्ज हैं। पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के खड़ंजा फाल में पुलिस फरीद को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस को आते देख आरोपी ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई और फरीद के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने घायल आरोपी फरीद को ट्रामा सेंटर लेकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, ब्लैकमेलिंग और धन उगाही के मामले की जांच जारी है। इसमें जो भी लोग जुड़े हैं, उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में एक जिम मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य की तलाश कर रही थी। इसके साथ ही पुलिस ने चार जिम को सील कर दिया है।
यह मामला सदर तहसील कॉलोनी में संचालित केजीएन जिम से जुड़ा है। दो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिम संचालक और ट्रेनर दोस्ती के बहाने उन्हें प्रेम जाल में फंसाते थे। आरोप है कि इसके बाद महिलाओं पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया, उनका यौन शोषण किया गया और वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक केसरवानी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि केजीएन जिम पिछले 10–12 वर्षों से संचालित हो रहा था और इसकी तीन से चार शाखाएं थीं। उन्होंने कहा कि संगठन को लंबे समय से यहां कथित ‘लव जिहाद’ की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। पीड़ित परिवारों से संपर्क के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
–आईएएनएस
एसएके/वीसी