'मुझे तो बस 2025 याद है', 2016 के ट्रेंड के बीच रानी चटर्जी ने शेयर की नई पोस्ट


मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर अपने फैंस के साथ नए-नए अंदाज में जुड़ने की कोशिश करती हैं। बुधवार को उन्होंने ट्रेंड से हटकर पोस्ट शेयर किया।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग अपनी पुरानी 2016 की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। फिर, चाहे बॉलीवुड सेलेब्रिटी हों या फिर आम यूजर्स, हर कोई 2016 के समय की तस्वीर पोस्ट कर पुरानी यादों को ताजा कर रहा है, लेकिन अभिनेत्री रानी चटर्जी ने हटकर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में रानी के साथ उनके को-स्टार नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे से बातें करते हुए, हंसते-खेलते और यादगार पल बिताते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ रानी ने लिखा, “सब लोग 2016 से 2026 के बीच ही अटके हुए हैं, लेकिन मुझे सिर्फ 2025 ही याद है… सबसे बेहतरीन। काले और सफेद रंग की जोड़ी हमेशा सबसे अच्छी लगती है।”

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में साल 2025 को एक बेहतरीन साल बताया है। वे और अभिनेता राकेश बाबू कुछ प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। वहीं, रानी ने अपनी पोस्ट में काले और सफेद रंग की जोड़ी का जिक्र करते हुए दोनों की केमिस्ट्री को क्लासिक और टाइमलेस बताया है।

बता दें कि राकेश बाबू और रानी हाल ही में फिल्म ‘परिणय सूत्र’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि इसके निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर हैं। इसकी स्क्रिप्ट अरविंद तिवारी ने लिखी है।

वहीं, फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ‘परिणय सूत्र’ में रानी चटर्जी और राकेश बाबू के अलावा, तनुश्री, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, रिंकू आयुषी, रामनरेश श्रीवास्तव, प्रिया राज पुरोहित, और अशोक गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आए थे।

–आईएएनएस

एनएस/एएस


Show More
Back to top button