सूरज बड़जात्या की फिल्म के सेट से अनुपम खेर का क्रिकेट अवतार आया सामने

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों सूरज बड़जात्या की आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान अभिनेता ने यूनिट के सदस्यों के साथ काफी मजेदार पल बिताए। इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे सर्दी की खिलखिलाती धूप में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में अनुपम बैटिंग करते नजर आ रहे हैं और यूनिट के लोगों के साथ खूब मजे कर रहे हैं।
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “गली क्रिकेट की झलकियां। मेरे दोस्त और भारत के सर्वोत्तम निर्देशकों में से एक, जो फिल्मों में भारतीयता का झंडा लहराते हैं, सूरज बड़जात्या की आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट के साथ क्रिकेट खेलने का मजा आ गया और साथ ही जोश भी बहुत था। जिन बॉल्स पर मैं क्लीन बोल्ड हुआ, उनके वीडियो यहां नहीं डाले, ठीक किया ना?”
इस फिल्म में अनुपम के अलावा, आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
सूरज बड़जात्या की फिल्में परिवार, संस्कृति और भारतीय मूल्यों पर आधारित होती हैं। वहीं, अनुपम खेर का इस प्रोजेक्ट में साथ होना इसे और भी ज्यादा खास बना रहा है। दोनों की यह जोड़ी पहले भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी है।
दोनों ने इससे पहले फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है और अब आने वाली फिल्म पर काम चल रहा है। इससे पहले दोनों फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, और सारिका जैसे दिग्गज कलाकार अहम किरदार में थे।
फिल्म की कहानी चार दोस्तों की है, जिनमें से एक के निधन के बाद बाकी तीन दोस्त उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक जाते हैं।
–आईएएनएस
एनएस/डीकेपी