ऑस्ट्रेलिया ओपन: पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंचे भांबरी-गारान्सन


मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के युकी भांबरी और उनके स्वीडिश पार्टनर आंद्रे गारान्सन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 मेंस डबल्स इवेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली है। भांबरी-गारान्सन की जोड़ी ने बुधवार को मेलबर्न में स्थानीय वाइल्ड कार्ड जेम्स डकवर्थ और क्रूज हेविट को 6-3, 6-4 से मात दी। 10वीं सीड वाली इंडो-स्वीडिश जोड़ी ने यह मुकाबला सिर्फ 57 मिनट में अपने नाम किया।

अब दूसरे राउंड में, भांबरी और गोरान्सन का मुकाबला या तो मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और नीदरलैंड के डेविड पेल या फिर ब्राजील की जोड़ी मार्सेलो मेलो और फर्नांडो रोम्बोली से होगा।

बुधवार को भांबरी और गोरान्सन ने शुरू से ही मैच पर दबदबा बनाए रखते हुए लगभग परफेक्ट सर्विस की। पहले सेट में, उन्होंने अपने पांच में से चार सर्विस गेम बिना कोई प्वाइंट गंवाए जीते। नौवें गेम में सिर्फ एक प्वाइंट गंवाया। डकवर्थ और हेविट के खिलाफ 8वें गेम में सिर्फ एक ब्रेक सेट को जीतने के लिए काफी था।

यह लय दूसरे सेट में भी जारी रही, जहां भांबरी और गोरान्सन ने एक बार फिर अपने पांच में से चार सर्विस गेम बगैर कोई प्वाइंट गंवाए जीत लिए। 7वें गेम में एक निर्णायक ब्रेक मैच खत्म करने के लिए काफी साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भांबरी का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 में आया था, उस समय भांबरी न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ तीसरे राउंड में पहुंचे थे। ग्रैंड स्लैम में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन पिछले साल आया था, जब यह जोड़ी यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

भांबरी मिक्स्ड डबल्स इवेंट में अमेरिका की निकोल मेलिचर-मार्टिनेज के साथ जोड़ी बनाएंगे, जो 2018 विंबलडन चैंपियन हैं। गुरुवार को पहले राउंड में उनका मुकाबला चीन की छठी सीड झांग शुआई और जर्मनी के टिम पुट्ज से होगा।

इससे पहले एक और भारतीय, निकी कलियांडा पूनाचा, मेंस डबल्स ड्रॉ में पहले राउंड में ही बाहर हो गए। पूनाचा और उनके थाई पार्टनर प्रुचिया इसारो मंगलवार को स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और जौमे मुनार से 7-6(3), 7-5 से हार गए।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button