गणतंत्र दिवस और फिल्म इंडस्ट्री का खास रिश्ता, निर्माताओं के लिए 26 जनवरी मतलब 'गोल्डन डेट'

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस आते ही देशभर में देशभक्ति का माहौल बन जाता है। हर तरफ तिरंगा, परेड, गीत और गर्व की भावना देखने को मिलती है। इसी जज्बे को बॉलीवुड भी सालों से बड़े पर्दे पर उतारता आ रहा है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग इन दिनों जोरों पर है।
23 जनवरी को रिलीज होने जा रही यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में देशभक्ति का सैलाब लाने को तैयार है। दरअसल, 26 जनवरी सिर्फ देश के लिए ही नहीं, बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक ‘गोल्डन डेट’ बन चुकी है।
बीते कई सालों से देखा गया है कि इस मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में न सिर्फ दर्शकों से जुड़ती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करती हैं। ‘पठान’, ‘फाइटर’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों ने साबित कर दिखाया है कि गणतंत्र दिवस पर फिल्मों का रिलीज होना किसी वरदान से कम नहीं।
दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शकों में देशभक्ति की भावना चरम पर होती है। छुट्टी होती है, परिवार साथ होता है, और लोग ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं जो गर्व और जुनून से भर दें। यही वजह है कि मेकर्स इस तारीख को ‘गोल्डन डेट’ मानते हैं।
बॉर्डर 2: ‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई जे.पी. दत्ता की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी। नई फिल्म भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, लेकिन इसे नए दौर की कहानी और भावनाओं के साथ पेश किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आएंगे। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि यह फिल्म वीकेंड पर बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।
स्काई फोर्स: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर ‘स्काई फोर्स’ को 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म भारतीय वायुसेना के साहस और बलिदान की कहानी दिखाती है। फिल्म में देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने वाले पायलट्स की कहानी को इमोशन और एक्शन के साथ दिखाया गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 112.75 करोड़ रुपए रहा, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 149 करोड़ रुपए तक पहुंचा। दर्शकों ने फिल्म के देशभक्ति वाले अंदाज को सराहा।
फाइटर: 25 जनवरी 2024 को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने गणतंत्र दिवस पर शानदार कमाई की। फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर आए। ‘फाइटर’ की कहानी भारतीय वायुसेना के एक एलीट फाइटर स्क्वाड के इर्द-गिर्द घूमती है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, देशभक्ति और भावनात्मक पहलुओं ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 212.73 करोड़ रुपए रहा और यह अपने बजट से ज्यादा कमाई करने में सफल रही। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।
पठान: 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने गणतंत्र दिवस पर इतिहास रच दिया। लंबे समय बाद शाहरुख की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। फिल्म एक जासूस की कहानी है, जिसमें देश की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहा। एक्शन और देशभक्ति ने फिल्म को रिकॉर्ड तोड़ सफलता दिलाई। ‘पठान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 543.05 करोड़ रुपए की कमाई की, जो रिपब्लिक डे रिलीज फिल्मों में अब तक सबसे बड़ी कमाई मानी जाती है।
पद्मावत: ‘पद्मावत’ सीधी देशभक्ति फिल्म नहीं थी, लेकिन इसे भी 25 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया। शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी थी। फिल्म की कहानी, संगीत और दमदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। ‘पद्मावत’ ने भारत में 302.15 करोड़ रुपए का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम