मिलिंद सोमन की जगह 'लकड़बग्घा 2' में शामिल हुए आदिल हुसैन, जानवरों के अधिकारों के लिए उठाएंगे आवाज


मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। आज के समय में बॉलीवुड में सीक्वल और फ्रेंचाइजी की मांग तेजी से बढ़ रही है। दर्शक अब सिर्फ कहानी या स्टार कास्ट नहीं, बल्कि फिल्म की सामाजिक पहचान और संदेश भी देखना चाहते हैं। ऐसे में ‘लकड़बग्घा’ जैसी फिल्में लोगों के बीच खास बन जाती हैं, जो एक्शन और मनोरंजन के साथ जानवरों के अधिकारों पर भी जोर देती हैं। पहली फिल्म की सफलता और इसकी थीम ने दर्शकों का ध्यान खींचा और अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर कई उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

इसी कड़ी में अभिनेता आदिल हुसैन अपने शिक्षक वाले किरदार के जरिए फ्रेंचाइजी में शामिल होंगे। यह किरदार पहले मिलिंद सोमन निभा रहे थे, लेकिन सीक्वल में आदिल हुसैन इसे निभाएंगे।

आदिल हुसैन ने कहा, ”जब मैंने पहली बार ‘लकड़बग्घा’ देखी, तो मैं इससे काफी प्रेरित हुआ। यह फिल्म जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली फिल्म है। साथ ही, यह पिछले दशक में बॉलीवुड में आने वाली फिल्मों से काफी अलग है। शायद 1970 के दशक की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ के बाद इतनी मजबूती से जानवरों के पक्ष में कोई फिल्म नहीं बनी। इस तरह की थीम और संदेश मेरे दिल को भा गए और यही वजह रही कि मैंने इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का फैसला किया।”

आदिल हुसैन ने बताया, ”फिल्म में मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग और एक्शन सीक्वेंस करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अभिनेता अंशुमन झा की मदद और समर्थन से यह अनुभव आसान और सीखने योग्य बन गया। उन्होंने शूटिंग के दौरान सहायक रवैया दिखाया, जिससे काम करना मजेदार रहा। मुझे पहले से ही अंशुमन झा के साथ काम करने का अनुभव रहा है। उन्होंने निर्देशक और सह-अभिनेता दोनों रूप में मेरे साथ काम किया है।’

‘लकड़बग्घा 2: द मंकी बिजनेस’ को ‘एनिमल लवर विजिलांटे यूनिवर्स’ फिल्म बताया जा रहा है, यानी यह फिल्म एक ऐसे हीरो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समाज में जानवरों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। फिल्म की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है, और इसके साथ ही पिछली फिल्म की तुलना में इस बार स्टोरीलाइन, एक्शन और विजुअल्स को और बड़ा बनाया गया है।

इस फिल्म में अंशुमन झा फिर से अपने किरदार अर्जुन बख्शी के रूप में नजर आएंगे, जो एक आम इंसान है, लेकिन वह जानवरों के पक्ष में समाज से लड़ता है।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button