खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सावित्रीबाई फुले विवि को मिली स्वर्णिम कामयाबी

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: सावित्रीबाई फुले विवि को मिली स्वर्णिम कामयाबी

वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शनिवार को बेहद नजदीकी और रोमांचक मुकाबले में राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी को महज 0.23 अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे ने योगासन स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 399.50 अंक अर्जित किए। जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी को 399.27 अंक प्राप्त हुए। उसे रजत पदक से संतोष करना पडा। गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी की टीम 398.91 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। उसे कांस्य पदक हासिल हुआ। आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में दोपहर को संपन्न पुरुष योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे की टीम में कुणाल विठ्ठल, विष्णु चक्रवर्ती एम, दीपांशु सोलंकी, सिद्धार्थ मधुकर दावड़े, वैष्णव संजय कार्डे और नीतिन तानाजी पावले शामिल रहे। इन खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पुणे की टीम को स्वर्णिम कामयाबी हाथ लगी। रजत पदक विजेता राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी की टीम में रामानंद देवाजी राउत, ओम दिनेश रखाड़े, प्रणय कांगले, हर्षल विलास, वॅभव बालचंद्रा देशमुख और वैभव वमन श्रीरामे शामिल रहे। वहीं, कांस्य पदक विजेता गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार की टीम में राम गोस्वामी, अमित, मोहित, मुकेश, चेतन शर्मा और प्रवीण कुमार पाठक शामिल रहे।
भारतीय खेल प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश खेल विभाग के सहयोग से नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन की देखरेख में संपन्न खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की पुरुषों की योगासन प्रतियोगिता में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की टीम को चौथा स्थान हासिल हुआ। इस टीम ने 398.57 अंक हासिल किए। वहीं, 394.81 अंकों के साथ पंजाब विश्वविद्यालय की टीम पांचवें स्थान पर रही। शिवाजी विश्वविद्यालय को छठा स्थान प्राप्त हुआ। उसके खाते में 394.14 अंक रहे। वहीं, गुरुग्राम विश्वविद्यालय की टीम 387.29, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की टीम 383.49 और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी की टीम 358.49 अंकों के साथ क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें स्थान रही।

E-Magazine