राजनीतिक रूप से गरीब और बेरोजगार हैं राहुल गांधी: दिनेश प्रताप सिंह


हरदोई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मनरेगा का नाम ‘विकसित भारत-जी राम जी’ करने पर कांग्रेस ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ चला रही है। इस बीच लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूरों का स्वाभिमान है। भाजपा सांसद एवं राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें राजनीतिक गरीब और बेरोजगार कहा।

दिनेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “जो लोग चांदी की थाली में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे गरीब को भी जानते हैं। मुझे दुख हो रहा है कि ऐसे लोग गरीबी की बात करते हैं जिनकी पीढ़ियों ने इस देश में गरीबी हटाने का नारा दिया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी। अगर गरीबी हटी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हटी है। आज मुझे इस बात पर गर्व है कि जब से पीएम मोदी आए हैं, तब से गांव में एक भी आदमी बिना भोजन के खाली पेट नहीं सोया होगा। सभी खुशी से भारतीय संस्कार-संस्कृति के अनुसार जीवन यापन कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने इस योजना में गरीबों के हित को लेकर बहुत सारी संभावनाएं दे दीं। जो काम मनरेगा के तहत पहले होता था, अगर वे काम खत्म हो गए हों, तो आगे क्या करेंगे? ग्राम सभाओं को और समृद्ध बनाकर ग्रामीणों के आशा के अनुरूप हम काम देंगे और इन्फ्रास्ट्रचर विकसित करेंगे। ऐसे काम पहले मनरेगा में नहीं होते थे।”

भाजपा सांसद ने कहा, “पहले यह प्रक्रिया नहीं थी कि जरूरत पड़ने पर छोटा-मोटा उद्योग लगवा दिया जाए और गरीब लोगों को भी रोजगार मिल सके। ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हो, जो सिर्फ एक नहीं बल्कि आगे कई पंचवर्षीय तक आय का साधन हो जाए। एक ग्राम सभा समृद्ध हो जाए और अपने गांव के विकास के लिए स्वयं आत्मनिर्भर बन जाए। अगर पीएम मोदी ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इससे किसी गरीब को हानि पहुंच रही है।”

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “अगर इस योजना से किसी को हानि हो रही है, तो वह सिर्फ राहुल गांधी को ही हानि हो रही है। बाकी पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी अमीर होते जा रहे हैं। देश में सिर्फ एक ही गरीब बचा है, जो राजनीतिक गरीबी झेल रहा है। राहुल गांधी अपने आचरण व्यवहार के कारण राजनीतिक गरीब और बेरोजगार हैं। भारत की जनता उन्हें रोजगार नहीं देना चाहती है।”

–आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी


Show More
Back to top button