पुंछ जिले में हुआ 'पुलिस शहीद वॉलीबॉल टूर्नामेंट', एसएसपी ने खिलाड़ियों को दी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुभकामना


पुंछ, 20 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की पुलिस द्वारा पुलिस शहीद वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। मंगलवार को हुई फाइनल मुकाबले में मंजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल क्लब ने शहीद मुमताज मेमोरियल क्लब को 3-0 से हराया। खिलाड़ियों को पुंछ जिले के एसएसपी शफकत हुसैन ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने कहा, “पुंछ में ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। खेल के क्षेत्र में सक्रिय यहां के युवाओं को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “मंजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल क्लब को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। उपविजेता शहीद मुमताज मेमोरियल क्लब भी बधाई का पात्र है। उन्होंने फाइनल तक का सफर किया और मजबूत खिलाड़ियों से सजी टीम को फाइनल में कड़ी टक्कर दी। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।”

पुलिस शहीद वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन समिति के प्रमुख मोहम्मद तारिक खान ने आईएएनएस से कहा, इस टूर्नामेंट का लक्ष्य पुलिस के शहीद जवानों को याद करना है। मुझे खुशी है कि हम खेल के माध्यम से शहीद जवानों को याद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नशे की तरफ आकर्षित होती युवा पीढ़ी के लिए भी हमने यहां से संदेश भेजने का काम किया है। हम चाहते हैं कि युवा खेलों के मैदान की तरफ लौटें और समाज में अपना सकारात्मक योगदान दें।

वॉलीबॉल खिलाड़ी अयाज अहमद मदनी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जिला पुलिस पुंछ के द्वारा पुलिस शहीद वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार कराया गया। फाइनल मुकाबला मंजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल क्लब और शहीद मुमताज मेमोरियल क्लब के बीच खेला गया। मंजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल क्लब ने मैच 3-0 से जीता।

मदनी ने कहा, इस आयोजन के द्वारा जिल पुलिस युवाओं को अच्छा संदेश दिया है। युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल के क्षेत्र में खुद को साबित करने का अवसर दिया गया है। आमतौर पर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर का हमें बहुत कम मिलता है। हमारा जिला सीमावर्ती जिला है जहां स्पांर्स की कमी की वजह से खेल आयोजन नहीं हो पाता है। ऐसे में जिला पुलिस की ये पहल सराहनीय है। मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जुड़ने की गुजारिश करूंगा। युवा अपना, अपने घर और जिले का नाम रोशन करें।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button