नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी : भाजपा सांसद महेश शर्मा


नोएडा, 20 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में मॉल के बेसमेंट में जमे पानी में डूबकर इंजीनियर की मौत का मामला तूल पकड़ा हुआ है। प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को हटा दिया और मामले की जांच के लिए एसआईआटी का गठन किया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसपर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच नोएडा से भाजपा सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात दोहराई।

भाजपा सांसद महेश शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए हादसे पर दुख जताया और ऐसी घटना को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “कहीं न कहीं, जो लापरवाही हुई है, उसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। मैं इस विषय पर लगातार मुख्यमंत्री से मिल रहा हूं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जो भी व्यक्ति इस लापरवाही के लिए दोषी होगा, उसे चिह्नित किया जाएगा और दंडित किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “चिंता इस बात की है कि नोएडा एक उभरता हुआ शहर है, जिसकी पहचान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। अगर साधनों की कमी या किसी कारण से ऐसा हादसा हुआ है, तो उसका पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। नोएडा के सीईओ का ट्रांसफर कर दिया गया है, जेई को सस्पेंड कर दिया गया है। पांच दिन के समय में जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसको लेकर आगे और भी सख्त कार्रवाई होगी।”

भाजपा सांसद ने जल निकासी को लेकर पूर्व में लिखी गई चिट्ठी पर कहा, “पत्र को लिखे लगभग दो महीने का समय हुआ है। पत्र लिखने के बाद और अभी से करीब 15-20 दिन पहले भी शायद एक घटना हुई है, जिसमें एक युवक की जान गई थी। मुझे इस बात का बहुत दुख है। पूरी पार्टी और समाज के लोग इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ हैं।”

महेश शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है। इस पूरी कार्रवाई से मृत व्यक्ति का जीवन वापस नहीं लाया जा सकता। हम गलतियों से सीखते हैं। इस हादसे के बाद हो रही कार्रवाई पर हम नजदीक से नजर बनाए हुए हैं। दोषियों को चिह्नित करके सजा दिलाई जाएगी।”

भाजपा सांसद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का गहन मुआयना किया। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और जांच की प्रगति पर चर्चा की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद भाजपा सांसद सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका सोसाइटी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक युवराज मेहता के घर जाकर उनके पिता राजकुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

–आईएएनएस

पीकेटी/एससीएच


Show More
Back to top button