जो जातिवाद के साथ खेलना चाहेगा, वह जल जाएगा: अमरिंदर सिंह राजा वडिंग


चंडीगढ़, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत चन्नी के बयान पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा है कि जो भी जाति के नाम पर राजनीति करेगा, वह जल जाएगा।

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि अच्छा होगा अगर इस तरह की बातें सबके सामने न आएं। हमें पार्टी के भीतर इस पर चर्चा करनी चाहिए। पंजाब में कोई भी व्यक्ति अगर जातिवाद की बात करेगा, समझो कि वह सुसाइड कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी से भी जाने-अनजाने में ऐसा कुछ हुआ है, तो माफी मांग लेनी चाहिए। हम लोग पहले 17 तारीख को हाईकमान से मिलने वाले थे, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। मीटिंग कब होगी, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नितिन नबीन के भाजपा अध्यक्ष बनने पर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बधाई देते हुए कहा कि ये जिंदगी एक है, कब कौन चला जाए, इसका पता नहीं है। देश में 140 करोड़ लोग रहते हैं और आप सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं। इस देश को जोड़कर रखना। इस देश को तोड़ने की कोशिश कोई करे, तो उसके खिलाफ खड़े होना। धर्म और जाति के नाम पर कोई देश को बांटना चाहे, तो उसे बचाने की कोशिश करना।

प्रदेश सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हर जिम्मेदार अलग-अलग बयान दे रहा है। कम से कम धार्मिक और ऐसे मुद्दों पर गलत जानकारी लोगों तक न पहुंचाएं।

पंजाब कांग्रेस की अनुसूचित जाति (एससी) शाखा की बैठक के दौरान चरणजीत चन्नी ने कथित तौर पर पार्टी में दलितों के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व की कमी पर असंतोष व्यक्त किया था। चन्नी ने कहा कि राज्य अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और छात्र और महिला संगठनों के प्रमुखों सहित अधिकांश महत्वपूर्ण पद वर्तमान में जाट सिख नेताओं के पास हैं। बैठक में दलित नेताओं ने कथित तौर पर उनके बयान के समर्थन में नारे लगाए, लेकिन बंद कमरे में हुई इस घटना का कोई वीडियो जारी नहीं किया गया है।

–आईएएनएस

एएमटी/वीसी


Show More
Back to top button