प्रिया एटली की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के साथ एटली परिवार की खुशियां हुईं दुगुनी


मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर फिल्ममेकर एटली कुमार की पत्नी और निर्माता प्रिया एटली दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। दोनों ने दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर की।

प्रिया और एटली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में दोनों के साथ उनका बड़ा बेटा भी नजर आ रहा है। वहीं, बाकी तस्वीरों में एटली और प्रिया नजर आ रहे हैं, तो कुछ में वे अपने पालतू बेकी, युकी, चॉकी, कॉफी और गूफी के साथ भी नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर उन्होंने लिखा, “हमारा घर अब और भी प्यार से भरने वाला है! हां, हम फिर से मम्मी-पापा बनने वाले हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “हमें आप सभी का आशीर्वाद, प्यार और दुआएं चाहिए। प्यार सहित, एटली, प्रिया, मीर, बेकी, युकी, चॉकी, कॉफी और गूफी।”

पोस्ट शेयर करने के बाद एटली परिवार को फैंस और मनोरंजन जगत के लोगों ने भी जमकर नए बच्चे के आगमन की बधाई दी।

करण जौहर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “एटली और प्रिया दोनों को बधाई हो।” सामंथा ने लिखा, “बहुत ही सुंदर, बधाई दो प्रिया।” वहीं, जान्हवी कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, “बेस्ट,” तो कल्याणी प्रियादर्शन ने हार्ट इमोजी शेयर किए। साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया ने एटली और प्रिया को पैरेंट्स बनने के लिए शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि यह खुशखबरी इस जोड़ी के लिए एक खास और खूबसूरत पड़ाव है क्योंकि वे अपने परिवार के साथ नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जहां उनकी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।

एटली और प्रिया की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों ने फिल्म ‘राजा रानी’ में साथ में काम किया था। फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और 8 साल तक डेट करने के बाद, 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 2014 में शादी की और 2023 में बेटे मीर का स्वागत किया।

–आईएएनएस

एनएस/एएस


Show More
Back to top button