सृष्टि किरण ने जीता आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे30 खिताब


बेंगलुरु, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की युवा टेनिस खिलाड़ी सृष्टि किरण ने आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स जे30 टूर्नामेंट में गर्ल्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। 13 वर्षीय सृष्टि ने फाइनल में मेक्सिको की हरमन के खिलाफ 6–4, 6–4 से जीत दर्ज करते हुए आईटीएफ खिताबों की हैट्रिक पूरी की।

इससे पहले ड्रॉ में, सृ्ष्टि ने सेमीफाइनल में शानदार वापसी की थी। उन्होंने 2–4 से पीछे होने के बाद लगातार 10 गेम जीतकर 16 वर्षीय मिरांडा सोफिया एस्कैमिला मोरालेस (मेक्सिको) को 6–4, 6–0 से शिकस्त दी।

मेक्सिको के हुआमांटला में आयोजित इस मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन और मजबूत अंतरराष्ट्रीय विरोधियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए, सृष्टि ने निरंतरता और आत्मविश्वास दिखाई है। सृष्टि अगस्त 2023 में एटीएफ अंडर-12 गर्ल्स टीम चैंपियनशिप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अजेय रहीं, जिसके बाद वह सुर्खियों में आईं।

बेंगलुरु की सृष्टि किरण ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएलएसटीए) में ट्रेनिंग से की थी। साल 2025 में उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय जूनियर खिताब जीता। उन्होंने डोमिनिकन रिपब्लिक के कैबरेटे में आईटीएफ जे30 अपने नाम किया था। सिंगल्स के बाद उन्होंने डबल्स खिताब भी अपने नाम किया।

सृष्टि ने बहामास की ब्रायना हाउलग्रेव के साथ मिलकर डबल्स का खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में ब्रिटिश जोड़ी जेसिका मॉरिसन और एवा मॉस को शिकस्त दी थी।

सृष्टि किरण ने 2023 में भारत को अपना पहला एशियन टेनिस फेडरेशन (एटीएफ) अंडर-12 गर्ल्स टीम चैंपियनशिप खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां वह अजेय रहीं।

एशियन सर्किट में उनके प्रदर्शन ने जल्द ही सभी का ध्यान आकर्षित किया। एशियन टेनिस फेडरेशन के ऑरेंज बॉल कार्यक्रम में देखे जाने के बाद सृष्टि को विश्व प्रसिद्ध कोच गेब जारामिलो के मार्गदर्शन में फ्लोरिडा में प्रतिष्ठित आरपीएस एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए चुना गया।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button