पीएसएल: ड्राफ्ट सिस्टम समाप्त, आगामी सीजन से पहले नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी


नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान सुपर लीग ने 11वें सीजन से पहले एक बड़ा बदलाव किया है। प्लेयर ड्राफ्ट सिस्टम को बंद कर दिया है। अब खिलाड़ियों को सभी फ्रेंचाइजी नीलामी के माध्यम से अपने साथ जोड़ पाएंगी। इस बदलाव की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को की।

पीसीबी नीलामी प्रक्रिया लागू कर लीग में खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगी संतुलन बढ़ाना चाहती है और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करना चाहती है। साथ ही खिलाड़ियों को अधिक कमाई के अवसर भी प्रदान करना चाहती है।

पीसीबी के मुताबिक, नई प्रणाली में हर फ्रेंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी, लेकिन हर कैटेगरी में केवल एक खिलाड़ी रिटेन होगा। पहले की तुलना में यह संख्या घटा दी गई है। इसके अलावा, पीएसएल 11 के लिए मेंटर्स, ब्रांड एंबेसडर और आरटीएम (राइट टू मैच) जैसे नियम हटा दिए गए हैं। नई शामिल टीमों को ऑक्शन से पहले उपलब्ध प्लेयर पूल में से चार खिलाड़ियों को चुनने और रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी।

नए बदलावों के तहत हर फ्रेंचाइजी एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी को सीधे साइन कर सकती है जो पीएसएल 10 का हिस्सा नहीं था। इससे टीमें नए अंतरराष्ट्रीय टैलेंट के साथ अपनी रणनीतिक मजबूती बढ़ा सकेंगी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी का प्लेयर सैलरी पर्स यूएसडी 1.6 मिलियन तक बढ़ा दिया गया है।

पीसीबी ने कहा कि यह कदम लीग की प्रोग्रेसिव रणनीति, क्रिकेटिंग एक्सीलेंस और फैन एंगेजमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि प्लेयर नीलामी प्रक्रिया, शेड्यूल और ऑपरेशनल गाइडलाइंस के बारे में जानकारी सही समय पर साझा की जाएगी। पीएसएल का 11वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। इस बार फैसलाबाद को एक अतिरिक्त वेन्यू के रूप में जोड़ा गया है, जिससे लीग के मैचों का आयोजन और सुविधाजनक होगा।

अगले सीजन से पहले किए गए बदलाव से पाकिस्तान सुपर लीग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और लीग को और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। नीलामी प्रक्रिया खिलाड़ियों और टीम मालिकों दोनों के लिए अधिक पारदर्शिता और रणनीतिक अवसर प्रदान करेगी।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button