अखिलेश यादव मणिकर्णिका घाट को लेकर दे रहे गलत बयान: एसपी सिंह बघेल


आगरा, 18 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट मंदिर को लेकर राजनीति तेज है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाए कि भाजपा राज में जितने पौराणिक मंदिर तोड़े गए, उतने किसी ने नहीं तोड़े। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि विपक्ष गलत बयानबाजी कर रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अखिलेश यादव का यह बयान मणिकर्णिका घाट पर दिया गया था और यह अहिल्या घाट से जुड़ा है। उनके इस दावे पर कि किसी भी नेता ने दूसरों जितना विनाश नहीं किया है, मैं कहना चाहूंगा कि जिन लोगों ने मंदिरों को तोड़ा, उनमें घोरी, कुतुबुद्दीन ऐबक, इल्तुतमिश, रजिया सुल्ताना, बलबन, खिलजी, तुगलक और मुगल जैसे हमलावर शामिल हैं।”

उन्होंने कहा आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण भाजपा सरकार ने ही कराया है जिससे श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर ले रहे हैं। भाजपा सरकार जनता के हित में काम करती है, लेकिन विपक्ष जानकर जनता के बीच में गलत जानकारी फैलाता है, इसीलिए अब जनता ने भी इन पर विश्वास करना बंद कर दिया है।

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पहले हम लोग जब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे तो संकरी-संकरी गली में लोगों को परेशानी होती थी और लोग दर्शन भी सही से नहीं कर पाते थे, लेकिन आज एक लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन कर रहे हैं और कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसीलिए महाकाल उज्जैन सहित कई मंदिरों में निर्माण कार्य हुआ है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अपने विधायकों से पौराणिक मंदिरों के बारे में जानकारी लेते रहते हैं और उनका जीर्णोद्धार कराते हैं। मेरे घर से 200 मीटर दूर मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया गया है। मेरा मानना है कि सरकार सही काम कर रही है। इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

उन्होंने कहा कि इतिहास जानता है कि एक हजार साल में किसने मंदिर तोड़े हैं और उनको दूसरे रूप में बदला है। भाजपाई सनातन के उपासक हैं और सनातन के लिए ही काम करते हैं। इसलिए अखिलेश यादव चाहे कोई आरोप लगा लें, जनता उन पर विश्वास नहीं करती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का काम करते हैं।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button