गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी लाल बाबू मौर्य मुठभेड़ में गिरफ्तार


गाजीपुर, 18 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और छिनैती के आरोपी लाल बाबू मौर्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी। मुठभेड़ में लाल बाबू मौर्य के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया।

मामला मरदह थाना क्षेत्र का है। कुछ दिन पहले मरदह पुलिस ने लाल बाबू मौर्य और उसके एक साथी को मोटरसाइकिल चोरी और छिनैती के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और फिर जिला जेल में दाखिल कराने के लिए पुलिस टीम उन्हें लेकर जा रही थी, लेकिन जेल पहुंचने से पहले ही लाल बाबू मौर्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आरोपी के फरार होने को गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस विभाग ने दो कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। इसके साथ ही लाल बाबू मौर्य की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं और लगातार दबिश दी जाने लगी। पुलिस को शक था कि आरोपी आसपास के इलाकों में ही छिपा हुआ है।

इसी बीच मरदह पुलिस को सूचना मिली कि महाहर धाम रोड की ओर एक संदिग्ध अपराधी घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और इस बारे में बिरनो थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस को देखते ही लाल बाबू मौर्य को अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा हो गया और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान चली गोली लाल बाबू मौर्य के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। घायल लाल बाबू मौर्य को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

–आईएएनएस

पीआईएम/एएस


Show More
Back to top button