बिहार: वैशाली में नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, शव को मायके में फेंका गया


पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में एक नवविवाहित महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे उसके ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

मामले में तब एक चौंकाने वाला मोड़ आया जब पता चला कि शव को कथित तौर पर सारण जिले के हरिहर नाथ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में स्थित पेडिया बाजार इलाके में उसके मायके के बाहर रात में फेंका गया। इस कृत्य के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन कथित तौर पर एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर के नाम पर पंजीकृत है।

परिवार के अनुसार, आरोपी 16 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए और महिला का शव उसके माता-पिता के दरवाजे पर छोड़ कर फरार हो गए।

सुबह जब परिवार ने शव देखा तो अफरा-तफरी मच गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से स्कॉर्पियो में आए लोग शव को छोड़कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हरिहर नाथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।

मामला तब और भी सनसनीखेज हो गया जब जांचकर्ताओं को पता चला कि स्कॉर्पियो वाहन कथित तौर पर मुजफ्फरपुर जिले में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर संतोष राजक का है।

एक सेवारत पुलिस अधिकारी के नाम पर पंजीकृत वाहन की संलिप्तता से पुलिस विभाग शर्मिंदा है।

अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या सब-इंस्पेक्टर की इसमें कोई प्रत्यक्ष संलिप्तता थी या उनके वाहन का दुरुपयोग उनकी जानकारी के बिना किया गया था।

मृत महिला के पिता, जयप्रकाश महतो, ने बताया कि उनकी बेटी, सरिता, का विवाह लगभग नौ महीने पहले वैशाली जिले के करताहन बुजुर्ग गांव के निवासी सत्येंद्र कुमार से हुआ था।

उन्होंने आरोप लगाया कि अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार दहेज देने के बावजूद, ससुराल वाले और अधिक धन की मांग करते रहे।

मृतक के पिता ने दावा किया कि उसकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान स्पष्ट थे।

शोक संतप्त परिवार ने पति और उसके परिवार के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है और इस घटना को न केवल अपराध बल्कि समाज पर कलंक बताया है।

पिता के बयान के आधार पर, हरिहर नाथ पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

–आईएएनएस

एमएस/


Show More
Back to top button