'हैप्पी पटेल' के मुरीद हुए प्रतीक बब्बर, वीर दास के निर्देशन की तारीफ में पढ़े कसीदे


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ से निर्देशन में डेब्यू किया। रिलीज के बाद फिल्म को मिली तारीफों में एक और नाम जुड़ गया है। अभिनेता प्रतीक बब्बर ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की तारीफ की।

अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “अपनी जरूरत की खुशी की डोज पाने के लिए हैप्पी पटेल जरूर देखिए। दोस्तों, ढेर सारी हंसी देने के लिए धन्यवाद। पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।”

आमिर खान के बैनर तले यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में वीर दास ने खुद मुख्य भूमिका निभाई है और कवि शास्त्री के साथ मिलकर निर्देशन किया है।

फिल्म की कहानी एक ऐसी क्लम्जी लेकिन उत्साही एनआरआई जासूस हैप्पी पटेल के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो जासूस बनने का सपना देखता है, लेकिन गलफहमी और अजीब हालातों में फंस जाता है। कॉमेडी फिल्म में जासूसी और हास्य का तगड़ा मिश्रण देखने को मिल रहा है।

फिल्म में मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। कुछ रिव्यूज में इसे ‘डेल्ही बेली’ जैसा मजेदार अनुभव बताया गया है, जबकि कुछ ने इसे अनोखा और मनोरंजक कहा है।

वहीं, फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी खलनायक की भूमिका में नजर आ रही हैं। उनका नया हेयरकट और अनोखा अंदाज फिल्म में हटकर पहचान दिलाता है। वहीं, मिथिला पालकर फिल्म में वीर दास की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं, जिनकी मासूमियत कहानी में हल्का-फुल्का रोमांस और मनोरंजन जोड़ती है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में इमरान खान का कैमियो रोल भी है, जो दर्शकों के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज भी है।

फिल्म में कॉमेडी, जासूसी, मनोरंजन, पागलपन और अप्रत्याशित घटनाओं का बेहतरीन मिश्रण है।

फिल्म के निर्माण की बात करें तो इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कहानी वीर दास ने अमोघ रणदिवे के साथ मिलकर तैयार की है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button