अंबाला कैंट: सुनार की दुकान में चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

अंबाला, 17 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के अंबाला कैंट में 18 दिसंबर को एक सुनार की दुकान में हुई सोने-चांदी की चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अंबाला में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते थे। पुलिस के अनुसार, ये लोग भीख मांगने और छोटे-मोटे सामान बेचने के बहाने इलाके में रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 8 किलो चांदी बरामद की है। बाकी चोरी का सामान अभी बरामद नहीं हुआ है, जिसके लिए पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शनिवार को इन पांचों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर रिकंस्ट्रक्शन करवाया, जहां उन्होंने चोरी कैसे की, यह दिखाया।
जांच में पता चला कि यह गिरोह काफी संगठित था। अपराध करने के बाद ये लोग सामान को छिपाने और बेचने के लिए अलग-अलग जगहों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उत्तर प्रदेश की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने भी इस जांच में महत्वपूर्ण मदद की, जिसके बाद ये आरोपी पकड़े गए।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्य अंबाला और आसपास के इलाकों में कई महीनों से सक्रिय थे। वे गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के बीच घुल-मिलकर रहते थे, ताकि किसी को शक न हो। चोरी की यह वारदात सुनार की दुकान में रात के समय की गई थी, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और सामान चुराया गया था।
अंबाला पुलिस ने इस सफलता पर संतोष जताया है और कहा है कि जांच जारी है। बाकी चोरी का सामान जल्द बरामद करने और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह कार्रवाई इलाके में चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
–आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी