करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने नुपूर-स्टेबिन की शादी में लगाए चार चांद, फोटो शेयर की


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नुपूर सेनन ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन से शादी रचा ली। हाल ही में उन्होंने मुंबई में रिसेप्शन किया था, जिसमें कई रिश्तेदार सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी गए थे। उन्होंने इस खूबसूरत शाम की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।

इन तस्वीरों में नुपूर और करण कुंद्रा संग नजर आ रही हैं। वहीं, वीडियो में नुपूर और कृति की परफॉर्मेंस शामिल है। कुछ तस्वीरों में तेजस्वी, करण के साथ पोज देती दिख रही हैं। पोस्ट कर तेजस्वी ने कैप्शन में लिखा, “सबसे बढ़िया शादी…हम आप दोनों, स्टेबिन और नुपूर सेनन को बहुत प्यार करते हैं। भगवान आपको इस नए खूबसूरत सफर में सारी खुशियां दें।”

स्टेबिन और करण पुराने दोस्त हैं और दोनों एक दूसरे के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। अभी कुछ समय पहले एक शादी का ही एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें करण, तेजस्वी और स्टेबिन डांस करते नजर आ रहे थे।

नुपूर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों से विवाह किया था। क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने व्हाइट रंग का खूबसूरत गाउन पहना हुआ था तो वहीं वे हिंदू वेडिंग में उन्होंने लाल रंग का जोड़ा पहना।

नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी की रस्में उदयपुर के लेकसिटी के रैफल्स होटल में हुई थीं। 7 जनवरी को कृति सेनन परिवार के साथ उदयपुर पहुंची थीं, जिसके बाद 8 जनवरी को नूपुर और स्टेबिन की संगीत सेरेमनी हुई। संगीत सेरेमनी में नूपुर ने ‘सजना जी वारी वारी’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा, कृति सेनन ने भी कई गानों पर थिरकते हुए बहन के लिए परफॉर्म किया।

स्टेबिन बेन की बात करें तो वे एक प्लेबैक और पॉप गायक हैं, जो अपने हिट गानों जैसे ‘साहिबा’, ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’, और ‘रुला के गया इश्क’ के लिए जाने जाते हैं। वहीं, गायक ने अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के बाद काफी लाइमलाइट हासिल की थी। साथ ही वे बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाते हैं।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button