लाहौल-स्पीति में पशु क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए हुई बैठक


लाहौल-स्पीति, 17 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में हाल ही में पशु क्रूरता निवारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी उपायुक्त ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कार्यकारी उपनिदेशक पशुपालन विभाग ने विभाग द्वारा पशुओं के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में गोसदन के निर्माण, लावारिस कुत्तों की नसबंदी, लावारिस पशुओं के पुनर्वास और एंटी रैबीज अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा विभाग लगातार प्रयासरत है कि पशुओं के प्रति क्रूरता पर अंकुश लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि पशुओं के हितों की अनदेखी किसी भी हालत में न हो और सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया।

बैठक में ग्राम पंचायत केलांग की प्रधान सोनम जंगपों ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने गर्मियों के दौरान लावारिस कुत्तों से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की और उनकी समय पर नसबंदी, उचित देखभाल तथा आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने लावारिस गोवंश की उचित व्यवस्था और उनके पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पशु कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर सहमति जताई और भविष्य में और अधिक प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया। समिति ने यह सुनिश्चित करने का भी निर्णय लिया कि विभागीय कार्यक्रमों का पालन नियमित रूप से किया जाएगा और किसी भी स्तर पर पशुओं के अधिकारों की अनदेखी नहीं होगी।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Show More
Back to top button