दिल्ली: रोहिणी के पास कार से एक करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद. ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार


नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल ने ड्रग तस्करी में शामिल एक गैंग का बड़ा भंडाफोड़ किया है। टीम ने दो ड्रग पेडलर्स को 383 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह ड्रग कार में छिपाकर ले जाई जा रही थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई गई है।

गुप्त सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम में एसआई अरविंद, एसआई प्रवीण, एएसआई रविंदर कुमार, हेड कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल सम्राट, हेड कांस्टेबल रविंदर और हेड कांस्टेबल रूबी शामिल थे। एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख और डीसीपी क्राइम ब्रांच संजीव कुमार यादव के निर्देशन में टीम ने 16 जनवरी 2026 को महाराजा अग्रसेन मार्ग, गांव नाहरपुर, रोहिणी के पास नाहरपुर बस स्टैंड और एम2के मार्केट की ओर जाने वाली सड़क पर निगरानी शुरू की।

कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे। पूछताछ पर उनकी पहचान जसवंत सिंह उर्फ लल्लू (42) और अशोक कुमार (30) के रूप में हुई। दोनों दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के निवासी हैं। वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और गोलमोल बातें करने लगे। कार की गहन तलाशी में स्टीयरिंग के नीचे छिपे गैप से 383 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ।

पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि जसवंत सिंह उर्फ लल्लू पहले भी ड्रग सप्लाई में शामिल था और 2021 में एफआईआर में सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार हो चुका है। अशोक कुमार का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। जांच जारी है ताकि ड्रग्स की सप्लाई का सोर्स और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सके। यह सफलता दिल्ली में ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने की पुलिस की मजबूत मुहिम को दिखाती है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि शहर को नशे से मुक्त रखा जा सके।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Show More
Back to top button