महाराष्ट्र के दौंड में गैस सिलेंडर विस्फोट मामला: इलाज के दौरान पांच मजदूरों की मौत


दौंड, 17 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के दौंड में 7 जनवरी को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में मौत का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। दौंड पाट्स रोड पर गिरिम की सीमा में स्थित होटल जगदंबा में हुए इस भीषण हादसे में कुल बारह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें से छह मजदूरों को गंभीर हालत में पुणे के ससून सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान पांच मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

दौंड पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर अब्दुल बिदरी ने मृतकों के नामों की आधिकारिक पुष्टि की है। मृतकों की पहचान दीपक भूपासिंग वर्मा (25), मनीराम अत्तरसिंह वर्मा (21), कुकरन कलमसिंह निषाद (14), कन्हैया बंगालीराम वर्मा (20) और रामप्रकाश कालीचरण वर्मा (24) के रूप में हुई है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे और होटल में मजदूरी कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, हादसे में झुलसे एक अन्य मजदूर ब्रजमोहन पुरुषोत्तम वर्मा का इलाज अभी भी जारी है। मजदूर की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। जांच अधिकारी पीएसआई अब्दुल बिदरी ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने की यह घटना 7 जनवरी को होटल जगदंबा के किचन परिसर में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही दौंड पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल पवार तत्काल मौके पर पहुंचे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी 12 झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे गए थे, जिनका इस्तेमाल नियमों के खिलाफ किया जा रहा था।

पुलिस ने घटनास्थल से कुल 22 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं, जिनमें से 12 सिलेंडर गैर-कानूनी रूप से घरेलू इस्तेमाल के लिए रखे गए थे। इस मामले में पहले ही होटल जगदंबा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ दौंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, हादसे के बाद पुलिस की शुरुआती जांच को लेकर सवाल भी उठे थे।

पांच मजदूरों की मौत हो जाने के बाद होटल जगदंबा के मालिक और मैनेजर के खिलाफ दर्ज मामले में गंभीर धाराएं जोड़ने की संभावना है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर अब्दुल बिदरी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button