'मुंबई की जनता ने उद्धव ठाकरे की माफिया सेना का वध किया', निकाय चुनाव नतीजों के बाद बोले भाजपा नेता


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र निकाय चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-यूबीटी की हार के बाद निशाना साधा है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई की जनता ने उद्धव ठाकरे की माफिया सेना का वध किया है। मुंबई ने उद्धव ठाकरे को दिखा दिया है कि शहर सिर्फ विकास के लिए चलेगा।

किरीट सोमैया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि लूटपाट, जबरन वसूली, बाहुबल का इस्तेमाल करना, किसी को धमकाना या हमला करना, यही उद्धव और राज ठाकरे का काम था। मुंबई वासियों ने चुनाव नतीजों के जरिए अपना जवाब दे दिया है। अब उद्धव ठाकरे की पार्टी का नाम बदलकर ‘उद्धव सेना मुंबई’ या ‘उद्धव सेना मुस्लिम’ रखना चाहिए, क्योंकि उनकी सीटें सिर्फ मुंबई तक सीमित रह गई हैं।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने चुनाव में राज ठाकरे का इस्तेमाल किया है। चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है कि राज ठाकरे के मुकाबले उद्धव ठाकरे की पार्टी को ज्यादा सीटें मिली हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे चुनावों के बाद राज ठाकरे को बाहर कर देंगे।

भाजपा विधायक राम कदम ने हमला बोलते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र में दो भाइयों (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) ने अपने ब्रांड की खूब चर्चा की। चुनाव नतीजों के बाद मनसे को पूरे महाराष्ट्र में सिर्फ 13 पार्षद मिले हैं। अपने पिता की हिंदुत्व की विचारधारा के साथ गद्दारी करने वाले उद्धव ठाकरे को उनके पिता ने स्वयं दंड दिया है। वह पूरे महाराष्ट्र में सिर्फ 150 सीटों पर निपट गए।

राम कदम ने आगे कहा कि ठाकरे ब्रदर्स को मीडिया की सुर्खियां खूब मिलीं, लेकिन उन्हें न जनमत मिला है और न कोई आधार बचा है। राम कदम ने कहा कि भाजपा ने खुद पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। हमारे पास पूरे राज्य में लगभग 1500 पार्षद हैं।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि जहां मनसे की सत्ता थी (नासिक और पुणे), वहां के लोगों ने उन्हें लगभग पूरी तरह से नकार दिया। मुंबई में भी मनसे के सिर्फ छह प्रत्याशी जीतकर आए हैं। उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वह 13 सीटों के आगे नहीं बढ़ पाए हैं।

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button