रायबरेली: इनामी बदमाश नाहर नट से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार


रायबरेली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा इलाके के पास हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी नाहर नट उर्फ राहुल नट को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, नाहर नट लंबे समय से फरार चल रहा था। 13 नवंबर 2025 को वह कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा को चकमा देकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद से ही एसपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), सर्विलांस टीम और सदर कोतवाली की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थीं।

शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि नाहर नट मटिहा इलाके में मौजूद है। पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन खुद को फंसा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नाहर नट एक शातिर अपराधी है, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

उन्होंने कहा, “जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

पुलिस के मुताबिक, नाहर नट के खिलाफ रायबरेली जिले में 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, लूट और अन्य गंभीर मामलों में वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसके फरार होने के बाद से जिले की पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बनी हुई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

–आईएएनएस

वीकेयू/एएस


Show More
Back to top button