हाथ में माइक पकड़े सड़क पर गाना गाते दिखे सुधांशु पांडेय, बोले- 'बेहद खास रहा यह मौका'

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुधांशु पांडेय ने एक दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सड़क पर माइक पकड़े गाना गाते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में सुधांशु सड़क पर माइक लिए खड़े होकर गाना गाते दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में हल्का ट्रैफिक और लोगों की भीड़ दिख रही है। अभिनेता ने बताया कि जिंदगी में पहले मौके का बहुत महत्व होता है और वह सड़क पर पहली बार गाना गाकर बेहद खुश हैं, इससे उन्हें बेहतरीन अनुभव मिला।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपकी जिंदगी में हर चीज का एक पहला मौका होता है। मेरे लिए यह पहली बार था जब मैंने अचानक सड़क पर गाना गाया और यार, कितना मजा आया! मेरे भाई, मेरे मेंटर, मेरे परिवार विजय नागपाल, दृष्टि और छोटे भाई नितिन पटौदी के साथ समय बिताकर मजा आया। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
अनोखे अनुभव को सुधांशु ने खास पल बताते हुए छोटी-छोटी खुशियों के लिए ईश्वर का शुक्रिया किया, साथ ही फैंस का आभार जताया, जिन्होंने इस पल को संभव बनाया।
उन्होंने लिखा, “छोटी-छोटी खुशियों के लिए भगवान का शुक्र है… आभारी हूं जय महाकाल।”
अभिनेता सुधांशु पांडेय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर परिवार, दोस्तों के साथ बिताए खास पलों की झलकियां दिखाते रहते हैं और अपने प्रोजेक्ट्स की अपडेट भी देते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बताया कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम उनके दोस्त और सह-कलाकार रोहिताश्व गौड़ का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी कारणवश डीएक्टिवेट हो गया है। सुधांशु ने फैंस से अपील की कि वे रोहिताश्व के नए इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें।
सुधांशु पांडेय टीवी, वेब सीरीज और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। ‘अनुपमा’ में उनका किरदार खासा पॉपुलर रहा है।
–आईएएनएस
एमटी/एबीएम