निविन पॉली की 'बेबी गर्ल' को मिला सीबीएफसी से क्लीन 'यू' सर्टिफिकेट, 23 जनवरी को होगी रिलीज


चेन्नई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मलयालम अभिनेता निविन पॉली की नई फिल्म ‘बेबी गर्ल’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्सुकता बनी हुई थी और अब मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने क्लीन ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी दे दी है।

इसका मतलब है कि फिल्म सभी उम्र के दर्शक देख सकते हैं।

निविन पॉली ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की और लिखा कि फिल्म 23 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

‘बेबी गर्ल’ में निविन पॉली संजल मैथ्यू नाम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से उनका लुक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें निविन एक बच्चे को गोद में लिए नजर आए, जो फिल्म की कहानी के बारे में उत्सुकता पैदा करता है।

फिल्म में निविन पॉली के अलावा लिजोमोल जोस और संगीत प्रताप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इनके अलावा अभिमन्यु तिलकन फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म के निर्माता लिस्टिन स्टीफन हैं और इसकी कहानी बॉबी और संजय ने लिखी है, जो ‘ट्रैफिक’ और ‘अयालुम नजानुम थम्मिल’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, जिनमें दर्शकों को भावनात्मक रूप से छू लेने वाली कहानियां देखने को मिली थीं।

तकनीकी रूप से फिल्म भी काफी मजबूत नजर आती है। संगीत क्रिस्टी जॉबी ने दिया है और दमदार स्टंट विक्की ने कोरियोग्राफ किया है।

नवीन पॉली की बात करें तो उन्होंने 2010 में विनीत श्रीनिवासन की फिल्म ‘मालर्वाड़ी आर्ट्स क्लब’ से अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कई छोटी फिल्मों और कैमियो के तौर पर काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें 2012 की फिल्म ‘ठट्टठिन मरायथु’ से मिली, जिसमें उन्होंने विनोद की भूमिका निभाई और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। इसके बाद उन्होंने ‘नेरम’ से तमिल में भी कदम रखा और फिर ‘1983’, ‘ओह्म शांति ओशाना’, ‘बैंगलोर डेज’, ‘ओरू वडक्कन सेल्फी’, और ‘प्रेमम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

2016 में उन्होंने ‘एक्शन हीरो बिजू’ से प्रोड्यूसर के तौर पर भी कदम रखा और उसके बाद ‘जैकबिन्टे स्वर्गराज्यम’, ‘सखवु’, ‘नजंडुकालुदे नत्तिल ओरिदावेला’ और बड़े बजट की ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘लव एक्शन ड्रामा’, ‘मुथोन’ और 2025 की ‘सर्वम माया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता दिलाई।

–आईएएनएस

पीके/वीसी


Show More
Back to top button