लगातार 13 वर्षों से दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन खुदरा बाजार बना हुआ है चीन


बीजिंग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। 13 और 14 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय ई-कॉमर्स कार्य सम्मेलन से मिली जानकारी के अनुसार चीन का कुल डिजिटल उपभोग 238 खरब युआन से अधिक हो गया है। यह लगातार 13 वर्षों से दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन खुदरा बाजार के रूप में स्थान रखता है।

कार्य सम्मेलन के अनुसार 14वीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत से अब तक चीन के ई-कॉमर्स ने उच्च गुणवत्ता वाले विकास में सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए हैं, जो नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों को विकसित करने के लिए एक नई प्रेरक शक्ति बन गया है और एक नए विकास प्रतिमान के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

एक प्रमुख विशेषता डेटा और वास्तविकता का गहरा एकीकरण है। 14वीं पंचवर्षीय योजना की शुरुआत से लेकर अब तक, 1,500 से अधिक उद्योग ई-कॉमर्स मैचमेकिंग कार्यवाहियों ने लगभग 10 हजार उद्यमों को कवर किया है, जिससे पारंपरिक उद्योगों के उन्नयन को प्रभावी ढंग से सशक्त बनाया गया है और ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के बीच संबंध और पारस्परिक प्रचार को बढ़ावा दिया गया है।

इसके साथ खुलेपन और सहयोग का लगातार विस्तार हुआ है, जिससे आपसी लाभ वाले सहयोग को प्रभावी ढंग से बढ़ावा मिला है। अब तक, चीन के “सिल्क रोड ई-कॉमर्स” भागीदार देशों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, और “विश्व को लाभ पहुंचाना” जैसी गतिविधियां चीन के विशाल ई-कॉमर्स बाजार में हिस्सेदारी रखती हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button