उत्तर प्रदेश में जनता को गुमराह कर रही भाजपा : रविदास मेहरोत्रा


लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और आरएसएस को दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार बताया है। इस पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि अखिलेश को सनातन और श्रीराम के खिलाफ बोलने की आदत बन गई है।

पंकज चौधरी के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि वह जनता को गुमराह कर रहे हैं।

रविदास मेहरोत्रा ​​ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ बयान दिया। उन्होंने सनातन धर्म या भगवान श्रीराम के बारे में कुछ नहीं कहा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जनता को गुमराह कर रहे हैं।”

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्‍मदिन के अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा और सपा पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि 2027 के चुनाव में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। इस पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “बसपा, भाजपा की बी-टीम की तरह काम कर रही है। बसपा का जनाधार पूरी तरह खत्म हो गया है और जो वोट बैंक कभी उसका था, वह अब समाजवादी पार्टी में चला गया है। समाजवादी पार्टी के पीडीए नारे के बाद पूरा दलित समुदाय सपा के साथ आ गया है, इसीलिए बसपा नेता समाजवादी पार्टी के खिलाफ गलत और झूठे बयान दे रहे हैं। बसपा का जनाधार खत्‍म हो गया है। दलित वोट पूर्ण रूप से सपा में आ चुका है, इसीलिए वह सपा पर अनर्गल बयान देने का काम कर रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के भीतर भी असंतोष बढ़ रहा है, खासकर ब्राह्मण समाज के बीच। रविदास मेहरोत्रा का आरोप है कि भाजपा में ब्राह्मणों का लगातार अपमान हो रहा है, जिससे ब्राह्मण विधायक पार्टी से नाराज हैं। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान ब्राह्मण विधायकों की एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। मेहरोत्रा के अनुसार, अब ब्राह्मण विधायकों का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर बढ़ रहा है।

सपा विधायक ने संभल की घटना को लेकर भी कहा कि संभल में सरकार के आदेश पर 12 पुलिसकर्मियों ने दंगा कराया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। यह मामला न्यायालय तक पहुंचा, जहां पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है और आगे चलकर उन्हें निलंबित किया जाएगा। मेहरोत्रा ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपने स्वार्थ के लिए पुलिसकर्मियों का इस्तेमाल करती है, लेकिन आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें बचाने का काम नहीं करती।

–आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी


Show More
Back to top button