चीन की तारीफ करने से पहले राहुल गांधी कांग्रेस का इतिहास पढ़े: शाजिया इल्मी


नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद के चीन और भारत की तुलना करने पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चीन की तारीफ करने से पहले राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का इतिहास भी पढ़ लेना चाहिए।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि मेरा मानना है कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी का इतिहास और उसकी पिछली आर्थिक नीतियों का गहन अध्ययन करना चाहिए। इससे उन्हें ऐसे बयान देने से बचने में मदद मिलेगी। चीन सिर्फ भाषणों की वजह से मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस नहीं बना, बल्कि इसलिए बना क्योंकि उसने सही समय पर साहसिक और ठोस फैसले लिए, जो कांग्रेस सरकार करने में पूरी तरह नाकाम रही।

शाजिया इल्मी ने कहा कि राहुल गांधी चीन की मिसाल देकर भारत में खामियां ढूंढ रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने अपनी नाकामी की वजह से ही चीन को आगे बढ़ने का मौका दिया। यूपीए सरकार के दौरान तकनीक को फाइलों तक सीमित रखा गया। हैरान करने वाली बात है कि 2005-06 में इंटेल ने भारत में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब की सरकार अपनी ही नीतियों में उलझी रही और यह अवसर गंवा दिया।

उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब भाजपा सरकार में काफी बदलाव आ चुका है। सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए राष्ट्रीय नीति बनाई गई है और 80 हजार करोड़ रुपये का विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं, ‘मेड इन इंडिया’ चिप्स अब जमीन पर उतर रहे हैं। राहुल गांधी चीन की तारीफ करके भारत की क्षमताओं पर विश्वास नहीं दिखा रहे। वे अपने ही देश में खामियां ढूंढते रहते हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ तक कह चुके हैं।

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि मदनी जिस बात का जिक्र कर रहे हैं, असल में हमारे देश में उसका उल्टा हुआ है। सांप्रदायिक राजनीति और समाज को बांटने वाली सोच को रोकने के बजाय कांग्रेस पार्टी ने इसे लगातार बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की राजनीति पूरी तरह सांप्रदायिक रही है और तुष्टीकरण की नीति पर आधारित रही है, जहां धर्म के नाम पर राजनीति की गई और समान नागरिक अधिकारों को कुचला गया। कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति को बढ़ावा दिया।

उन्होंने कहा कि नफरत और विभाजन की जिम्मेदारी कांग्रेस की है। यह बात भी मदनी को कहनी चाहिए थी।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Show More
Back to top button