झारखंड: पाकुड़ में ट्रेन डिरेल करने की साजिश का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


पाकुड़, 14 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के पाकुड़ जिले में रामपुरहाट-गुमानी रेलखंड पर ट्रेन को डिरेल करने की बड़ी साजिश के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के अनुसार, 10 जनवरी की रात करीब 10 से 10.30 बजे के बीच हावड़ा डिवीजन अंतर्गत कोटालपोखर–तिलभीट्टा स्टेशन के बीच पिलर संख्या 156/4 के पास डाउन लाइन पर करीब पांच फीट लंबा लोहे का टुकड़ा रख दिया गया था।

इसी दौरान गुजर रही एक मालगाड़ी का इंजन उस लोहे से टकरा गया, जिससे आधा दर्जन से अधिक कंक्रीट स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना तत्काल रेलवे प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

इस दौरान पाकुड़ सदर प्रखंड के रानीपुर गांव निवासी यार मोहम्मद शेख, संग्रामपुर गांव के राहुल शेख और कुमारपुर गांव के नाजमी शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि तीनों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

घटना को लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर उज्जवल कुमार की लिखित शिकायत पर जीआरपी ने कांड संख्या 01/2026 दर्ज किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि असामाजिक तत्व अपनी साजिश में सफल हो जाते तो न केवल रेलवे को भारी नुकसान होता, बल्कि जानमाल की भी गंभीर क्षति हो सकती थी। फिलहाल, ट्रैक की मरम्मत कर परिचालन सामान्य कर दिया गया है।

आरपीएफ ने कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका सामने आती है तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। ट्रैक पर लोहे का टुकड़ा रखने के पीछे का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। रिमांड के दौरान आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर साजिश के मकसद और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएनसी/डीकेपी


Show More
Back to top button