विवियन डीसेना ने छोड़ा 'लाफ्टर शेफ्स', फिक्शन शो की तैयारियों में जुटे अभिनेता


मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। टीवी और रियलिटी शो हमेशा ही दर्शकों के लिए रोमांचक रहे हैं। हर साल नए शो आते हैं; कुछ अभिनेता रियलिटी शो के जरिए अपनी लोकप्रियता बढ़ाते हैं, तो कुछ अपने अभिनय करियर की नई दिशा खोजते हैं। ऐसे ही एक चर्चित अभिनेता हैं विवियन डीसेना, जिन्होंने अब अपने करियर के एक नए मोड़ की ओर कदम बढ़ाया है।

विवियन अब एक नई फिक्शन सीरीज पर काम करने के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स: फन अनलिमिटेड 3’ से बाहर हो गए हैं। इस कदम से उनके फैंस में उत्सुकता का माहौल है कि आखिर वह अब किस नए प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे।

आईएएनएस सूत्रों के मुताबिक, विवियन डीसेना ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अपने काम को पूरा करने के बाद यह फैसला किया कि अब वे पूरी तरह से अपने नए फिक्शन प्रोजेक्ट पर ध्यान देंगे। यह नई सीरीज कलर्स चैनल के लिए बनाई जा रही है, लेकिन इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, विवियन इस नई सीरीज की तैयारी में पूरी तरह व्यस्त हैं। उन्होंने वर्कशॉप्स और प्री-प्रोडक्शन मीटिंग्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। इन तैयारियों का मकसद कहानी और किरदार में जान फूंकना है, ताकि जब शो ऑन एयर हो तो दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव मिले।

सूत्रों का कहना है कि वर्कशॉप्स और मीटिंग्स के कारण विवियन काफी व्यस्त है। वे चाहते हैं कि समय आने पर इस प्रोजेक्ट का खुलासा हो।

बात करें अगर विवियन डीसेना के सफर की, तो उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया। 2007 में वह ग्लैडरैग्स मैनहंट के टॉप 10 फाइनलिस्ट में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने विक्रम फडनीस जैसे प्रसिद्ध डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया। विवियन ने खुद बताया कि उन्हें लगभग 350 से 400 बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन हार न मानकर उन्होंने लगातार प्रयास किया।

अभिनय की दुनिया में उन्होंने अपनी शुरुआत 2008 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ से की, लेकिन पहचान ‘प्यार की ये एक कहानी’ से मिली। इस शो में उन्होंने अभय रायचंद का किरदार निभाया था। इसके बाद विवियन ने कई प्रमुख टीवी शोज में काम किया, जिसमें रोमांटिक ड्रामा ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’, और ‘सिर्फ तुम’ जैसे शोज शामिल हैं। उन्होंने ‘झलक दिखला जा सीजन 8’, ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 7’, और ‘बिग बॉस 18’ में भी हिस्सा लिया।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button