उत्तरायण 2002 की यादें : जब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत से उड़ाई पतंग


नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। देश में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने की एक परंपरा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस परंपरा का अक्सर हिस्सा बन चुके हैं। पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के आसमान में पतंग उड़ाई थी। बुधवार को ‘मोदी आर्काइव’ ने प्रधानमंत्री मोदी के उस खास पल को शेयर किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ अकाउंट ‘मोदी आर्काइव’ पर किए गए पोस्ट में लिखा गया, “नरेंद्र मोदी के लिए आसमान कभी सीमित नहीं रहा। उत्तरायण 2002 की यादें, एक नए मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) अहमदाबाद में एक छत पर स्थानीय परिवारों के साथ मकर संक्रांति मना रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात का पतंगोत्सव एक स्थानीय उत्सव से एक ग्लोबल इवेंट बन गया।”

‘मोदी आर्काइव’ ने एक वीडियो भी शेयर किया है। पतंग उत्सव मनाते हुए तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी का यह 2002 का वीडियो पुरानी यादें ताजा कर देता है। तब नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी स्थानीय परिवारों के साथ उत्तरायण मनाने पहुंचे थे।

उस समय छत पर दोस्ताना पतंगबाजी मुकाबला देखने को मिला था। नरेंद्र मोदी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। इसके अलावा, उन्होंने गरमा गरम उंधियू, मीठी चाशनी वाली जलेबी और उत्तरायण के खास खाने का स्वाद लिया।

अपने एक संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा था, “पतंग के बाजार में इसका अर्थशास्त्र, करीब-करीब 100 करोड़ रुपए का व्यापार गुजरात में होने लगा है। यह उद्योग गरीब, अनपढ़ और दिव्यांग व्यक्ति भी घर में बैठकर शुरू करते हैं। यह पैसे गरीब के घर में जाते हैं।”

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लगातार हमारी कोशिश है कि पतंग का उद्योग 500 करोड़ रुपए तक कैसे पहुंचाया जाए। अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव होने के कारण मैं अनुभव कर रहा हूं कि गुजरात में बनने वाली परंपरागत पतंग दुनिया के पतंगों की तुलना में एक नई डिजाइन, नया मैटेरियल और एक विशेषता के साथ बाजार में आई हैं। इसके कारण पतंग बनाने वालों का भी ग्लोबल विजन बना है।”

‘मोदी आर्काइव’ ने वीडियो में अपना संदेश दिया कि 2004 में मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू किया, जिससे एक स्थानीय परंपरा एक ग्लोबल सांस्कृतिक कार्यक्रम बन गई।

–आईएएनएस

डीसीएच/एएस


Show More
Back to top button