महायुति सरकार को मुंबई और महाराष्ट्र से प्यार नहीं: आदित्य ठाकरे


मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज है। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महायुति सरकार पर निशाना साधा।

आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, यह साफ है कि उसे न तो मुंबई से प्यार है और न ही महाराष्ट्र से। लोग सिर्फ शिवसेना (यूबीटी), एमएनएस और राष्ट्रवादी नेताओं का ही साथ देंगे। राज ठाकरे ने रविवार को प्रेजेंटेशन में दिखाया कि कैसे पूरे राज्य का ध्यान भटकाया जा रहा है, और महाराष्ट्र के संसाधन एक उद्योगपति को मुफ्त में दिए जा रहे हैं। यह शोषण है, शासन नहीं।”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने मुंबई में सिर्फ टैक्स बढ़ाए हैं और शहर का शोषण किया है, साथ ही अन्नामलाई जैसे नाकाबिल नेताओं को महाराष्ट्र लाकर राज्य का अपमान किया है।”

शिवसेना (यूबीटी) विधायक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने घोषणापत्र में कहा कि एआई उपकरण लाए जाएंगे, लेकिन क्यों? शहर के फायदे के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए। उन्होंने पिछले 12 सालों में क्या किया है? यूपीए के आंकड़े देखिए और अब भाजपा के देखिए। उनके प्रधानमंत्री के तहत 12 साल, केंद्र में उनके गृह मंत्री के साथ 12 साल, और फडणवीस खुद 10 साल तक गृह मंत्री थे, तब उन्हें कोई बांग्लादेशी नहीं दिखा? और अब अचानक, वे दिखने लगे हैं।”

आदित्य ठाकरे ने तमिलनाडु की राजनीति पर बात करते हुए कहा, “बात साफ है कि यह भाजपा की पॉलिसी और सोच है। अन्नामलाई भाजपा का चेहरा हैं, फिर भी वह एक जीरो हैं जो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए और अपना चुनाव भी नहीं जीत पाए। स्टालिन को देखिए, वह तमिलनाडु को आगे ले जा रहे हैं, जबकि भाजपा सिर्फ झगड़े करवा रही है। अन्नामलाई ने महाराष्ट्र का विरोध किया है, और राज्य इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अन्नामलाई और भाजपा ने महाराष्ट्र का अपमान किया है।”

–आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी


Show More
Back to top button