बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द


दांबुला, 9 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। इसी के साथ तीन मुकाबलों की सीरीज में पाकिस्तान की 1-0 से बढ़त कायम है। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 11 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाना है।

दांबुला में 7 जनवरी को खेले गए सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। मेजबान टीम लगातार विकेट गंवाती रही। आलम ये रहा कि श्रीलंकाई टीम महज 19.2 ओवरों में 128 रन पर सिमट गई।

इस पारी में जनिथ लियानागे ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। 31 गेंदों की इस पारी में जनिथ ने 1 छक्का और 2 चौके लगाए। इनके अलावा, वानिंदु हसरंगा ने 18 रन टीम के खाते में जोड़े।

मेहमान टीम की ओर से सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने सर्वाधिक 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने महज 16.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान को साहिबजादा और सईम अयूब की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों खिलाड़ियों ने 5.5 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की। साहिबजादा फरहान ने 36 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए, जबकि सईम अयूब 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शादाब खान ने 18 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को आसान जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से थीक्षाना, चमीरा, हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन पाकिस्तानी टीम नीदरलैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि 8 फरवरी को श्रीलंका का सामना आयरलैंड से होगा। ऐसे में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह टी20 सीरीज विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर अहम है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button