खेलो इंडिया का धमाके दार आगाज, बोले सीएम, विकास की राह पर बढ़ रहा देश

खेलो इंडिया का धमाके दार आगाज, बोले सीएम, विकास की राह पर बढ़ रहा देश

लखनऊ। लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी कैंपस में गेम्स का आगाज होगा। जो 3 जून तक चलेगा। इस दौरान सीएम योगी ने खेलो इंडिया गेम्स उद्घाटन को संबोधित करते हुए कहा, पीएम मोदी ने विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी देश के प्रधानमंत्री का स्वागत पैर छूकर किया गया है। ये सब प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का दर्शाता है। अनुराग ठाकुर ने कहा, खेलो इंडिया अभियान प्रधानमंत्री का विजन था। उनकी दूरदर्शिता के कारण ही खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत हुई है। यह दुनिया का सबसे लार्जेस्ट गेम है। पूरी दुनिया से लोग इसको देखने आते हैं। भारत में 1000 खेल सेंटर बनकर तैयार हैं। जल्द ही वे देश को मिलेंगे। भारत स्पोर्ट्स सुपर पावर बनने जा रहा है। तीसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी आयोजित हो रहा है। पहले दिन इकाना में टेनिस जबकि स्पोर्ट्स कॉलेज में रग्बी खेला गया। खेलो इंडिया में देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटी के 4,000 से अधिक एथलीट हिस्सा आएंगे। मशाल रिले ने यूपी के 75 जिलों से होते हुए 8948 किलोमीटर का सफर तय किया है। इसमें करीब साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स यूपी के 4 शहरों में आयोजित किया जाएगा। इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 खेलों के इवेंट्स 8 वेन्यू पर आयोजित होंगे। इसके अंतर्गत बीबीडी यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर आर्चरी की प्रतियोगिताएं होंगी। ठठक् यूनिवर्सिटी मेन ग्राउंड पर जूडो और मलखंभ की प्रतियोगिताएं होंगी। जबकि इकाना स्पोर्ट्ज सिटी-इंडोर हाल में वॉलीबाल और फेंसिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा ठठक् बैडमिंटन एकेडमी इंडोर हाल में बैडमिंटन और टेबल टेनिस, गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज एथलेटिक्स ग्राउंड पर रग्बी व एथलेटिक्स, इसी वेन्यू के हॉकी ग्राउंड पर हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल के इवेंट होंगे। हालांकि महिला फुटबॉल का आयोजन इकाना स्पोर्ट्स सिटी के फुटबॉल ग्राउंड पर कराया जाएगा। यहीं टेनिस कोर्ट पर टेनिस के इवेंट होंगे। राजधानी के बाद सबसे ज्यादा इवेंट्स गौतम बुद्धनगर में होंगे। यहां 3 वेन्यूज पर कुल 5 खेलों के इवेंट्स का आयोजन होगा। एसवीएसपी स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में स्विमिंग, इसी काम्प्लैक्स के इंडोर हॉल में कबड्डी और बॉक्सिंग के इवेंट होंगे। गौतम बुद्धनगर यूनिवर्सिटी के इंडोर हाल में बास्केटबाल और वेट लिफ्टिंग का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह वाराणसी के एक वेन्यू यानी आईआईटी बीएचयू के इंडोर हाल में दो खेलों (योगासन एवं कुश्ती) के इवेंट होंगे। वहीं, गोरखपुर के वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में रोइंग की प्रतियोगिता होगी। रोइंग की प्रतियोगिता को पहली बार इन गेम्स में शामिल किया गया है। इसके अलावा शूटिंग के इवेंट दिल्ली में आयोजित होंगे। शेड्यूल की बात करें तो पहले दिन बास्केटबाल (4 दिन), वॉलीबाल (4 दिन), बैडमिंटन (5 दिन), कबड्डी (5 दिन) और रग्बी (3 दिन) जैसे खेलों से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरे दिन योगासन (3 दिन) और शूटिंग (7 दिन) की शुरुआत होगी। तीसरे दिन रोइंग (3 दिन), जूडो (4 दिन), हॉकी (7 दिन) और स्विमिंग (4 दिन) के इवेंट्स शुरू होंगे। 5वें दिन से टेनिस (7 दिन) का आयोजन किया जाएगा, जबकि सातवें दिन आर्चरी (5 दिन), बॉक्सिंग (5 दिन) व वेटलिफ्टिंग (5 दिन) और 8वें दिन कुश्ती (4 दिन), मल्लखंभ (4 दिन), फेंसिंग (4 दिन) और टेबल टेनिस (4 दिन) की शुरुआत होगी। नौवें दिन एथलेटिक्स (3 दिन) की इवेंट्स शुरू होंगे। वहीं पुरुष और महिला फुटबॉल के इवेंट्स सभी दिन आयोजित होंगे।

E-Magazine