राजधानी दिल्ली में जी20 कार्यक्रमों से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी सभाओं या गैरकानूनी गतिविधि को प्रतिबंधित करते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। इस संबंध में उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी द्वारा 10 अप्रैल को आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है, “उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पुलिस उपायुक्त द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू करने का आदेश जारी किया गया है, जहां 2020 में सांप्रदायिक दंगे भड़के थे।”
दिल्ली पुलिस के इस आदेश में आंदोलनकारियों या जनप्रतिनिधियों द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों, मार्च, सड़कों और मार्गों को अवरुद्ध करना, किसी भी प्रकार के जुलूस, प्रदर्शन, रैली या सार्वजनिक बैठक पर प्रतिबंध लगाया गया है।
आदेश में कहा गया है, “यह आदेश मानव जीवन और सुरक्षा के लिए किसी भी रूप में खतरा पैदा करने के लिए ईंट-पत्थर, बोल्डर, एसिड या किसी अन्य खतरनाक तरल पदार्थ, विस्फोटक, पेट्रोल, पदार्थ, सोडा पानी की बोतलें या उपयोग करने में सक्षम किसी भी लेख को इकट्ठा करने या ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाता है।”
पुलिस उन भाषणों पर भी नजर रखेगी, जो समुदायों के बीच आपराधिक घृणा पैदा कर सकते हैं या उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।
राजधानी में जी20 कार्यक्रमों के दौरान हिंसा या शांति भंग करने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह आदेश दो महीने के लिए वैध है और विस्तृत आकलन के बाद जरूरत पड़ने पर इसे फिर से जारी किया जाएगा।
बता दें कि, सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत अपनी G20 अध्यक्षता के तहत वर्तमान में देश भर में बैठकें कर रहा है।
2020 में हुए थे साम्प्रदायिक दंगे
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गए थे। इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे। साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया था और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया।