उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के हापुड़ यार्ड में 28 मई को ट्रैक पर मेंटेनेंस कार्य होगा। ऑपरेटिंग विभाग ने ट्रेनों के निरस्तीकरण, डायवर्जन और रि-शेड्यूल के संबंध में संबंधित स्टेशनों को अलर्ट जारी कर दिया है। 26 से 28 मई तक कुछ ट्रेन प्रभावित होंगी। बरेली होकर जाने वाली डबल डेकर 28 मई को निरस्त रहेगी। श्रमजीवी, राजधानी समेत कई ट्रेनें गाजियाबाद से डायवर्ट की जाएंगी। कुछ ट्रेनों को 120 से 320 मिनट तक रि-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।
27 मई को लेट रहेंगी
14322- आला हजरत भुज, भुज से 90 मिनट लेट चलेगी
28 को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
– 12583-84 लखनऊ-नई दिल्ली डबल डेकर
– 25035-36- मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
– 15035-36-नई दिल्ली-काठगोदाम संपर्क क्रांति
गाजियाबाद से डायवर्ट
– 20506-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस- 28 मई
– 12392- श्रमजीवी सुपरफास्ट-28 मई
– 13258- जनसाधारण एक्सप्रेस-28 मई
– 20505- नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी-26 मई
– 12523- नई दिल्ली-सुपरफास्ट- 27 मई
– 14003- नई दिल्ली एक्सप्रेस-27 मई
ट्रेनें लेट-(रि-शेडयूल)
– 12204-अमृतसर से 320 देरी
– 15128-नई दिल्ली-बनारस-270 मिनट
– 15116-दिल्ली से 140 मिनट
– 12558-आनंदविहार टर्मिनल से 140 मिनट
– 12524-आनंदविहार टर्मिनल से 120 मिनट
– 15909- 26 मई को डिब्रूगढ़ से 240 मिनट