आईए जानें केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के ईकोसिस्टम को लेकर क्या कुछ कहा…

आईए जानें केंद्रीय सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के ईकोसिस्टम को लेकर क्या कुछ कहा…

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के ईकोसिस्टम के लिए पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत सभी हितधारकों के लिए समन्वय, सहयोग और संवाद बेहद जरूरी है।

गडकरी ने पारदर्शिता पर दिया जोर

इम्प्लीमेंटेशन ऑफ ई-बैंक गारंटी एंड इंश्योरेंस श्योरिटी बांड्स फॉर कांट्रैक्ट्स पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्णय लेने की प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी और परिणान्मुख होनी चाहिए।

कार्यशाला में दिए गए प्रस्तुतिकरण

कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के बीच ई-बैंक गारंटी और इंश्योरेंस श्योरिटी बांड्स के लाभों को रेखांकित करना और इन्हें अपनाने की गति में तेजी लाना था। ई-बैंक गारंटी और इंश्योरेंस श्योरिटी बांड्स के व्यापक अमल से प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित हो सकेगी। कार्यशाला में एनईएसएल, बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों ने विभिन्न प्रस्तुतिकरण भी दिए।

E-Magazine