उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग: लखनऊ लायंस ने अवध रामदूत को हराया


नोएडा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के दूसरे सीजन के आठवें दिन लखनऊ लायंस ने अवध रामदूत को हराकर नए साल का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। गुरुवार को नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ लायंस ने 48-33 से जीत दर्ज की।

लखनऊ लायंस ने शुरू से ही मुकाबले को नियंत्रित करने के लिए तेज रेडिंग और रक्षात्मक अंदाज अपनाया। पहला हाफ लखनऊ के नाम रहा, जिसका नेतृत्व युवा रेडर शिवम चौधरी ने किया, जिन्होंने अपनी टाइमिंग और अटैक से अवध की रक्षा पंक्ति को परेशान किया। शिवम शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने सिर्फ आठ रेड में 10 अंक बनाए और अवध रामदूत को कभी भी रक्षात्मक लय में नहीं आने दिया।

लखनऊ ने अवध को गलतियां करने पर मजबूर किया और विपक्षी टीम को दो ऑल-आउट करने के मौकों का फायदा उठाया। लखनऊ लायंस ने हाफटाइम में 13 अंक की बढ़त के साथ मैच पर पकड़ बना ली थी।

अवध रामदूत ने ब्रेक के बाद वापसी करने की कोशिश की, लेकिन शिवम चौधरी ने अपनी पकड़ बनाए रखी, एक और जरूरी रेड मारकर तीन अंक हासिल किए, जिससे अवध की रफ्तार रुक गई, ठीक उसी समय जब वे वापसी करने की कोशिश कर रहे थे।

मैच का एक अहम दौर तब आया जब लखनऊ लायंस कुछ देर के लिए मैट पर सिर्फ तीन खिलाड़ियों तक सिमट गए। कम संख्या के बावजूद, उन्होंने कमाल का संयम और रक्षात्मक अंदाज दिखाया और ऑल-आउट से बचते हुए अवध की रेड को सफलतापूर्वक रोका। वह दौर बहुत अहम साबित हुआ, जिसने अवध का आत्मविश्वास कम किया।

मैच आखिरी स्टेज में धीमा होने पर, लखनऊ लायंस ने समझदारी से गेम को संभाला और आखिर में 48-33 से बड़ी जीत हासिल की। मुश्किल परिस्थितियों से निकलते हुए लखनऊ लायंस की बड़ी जीत बेहद रोमांचक रही।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button