बुल्गारिया का ऐतिहासिक कदम: अपनाया यूरो, कम समय में ट्रांजिशन का दावा


सोफिया, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बुल्गारिया ने नए साल के पहले दिन आधिकारिक रूप से यूरो को अपनी राष्ट्रीय मुद्रा के रूप में अपना लिया है। इसके साथ ही वह यूरोजोन का 21वां सदस्य देश बन गया है।

इस बदलाव के साथ, यूरो बैंकनोट और सिक्के अब बुल्गारिया में प्रचलन में आ गए हैं, जबकि पुरानी मुद्रा लेव, एक छोटे ट्रांजिशन पीरियड (परिवर्तन काल) के दौरान यूरो के साथ वैध रहेगी।

1 जनवरी से 30 जून तक, बैंकों और पोस्ट ऑफिस में लेव को यूरो में बदलना फ्री है। इस समय के बाद, करेंसी एक्सचेंज पर फीस लगेगी।

बुल्गारियन नेशनल बैंक अब यूरोसिस्टम का हिस्सा बन गया है। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि यह कदम यूरोपीय संघ के साथ गहरे आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देगा, मुद्रा स्थिरता सुनिश्चित करेगा और व्यापार को आसान बनाएगा। लेकिन इसमें यह भी कहा गया कि यूरो और लेव में वस्तुओं और सेवाओं का अनिवार्य दोहरा मूल्य निर्धारण 8 अगस्त, 2026 को खत्म हो जाएगा।

ट्रांजिशन को सुगम बनाने के लिए दोहरी मूल्य निर्धारण प्रणाली लागू की गई है, जहां कीमतें यूरो और लेव दोनों में प्रदर्शित की जाएंगी। विनिमय दर 1.95583 बुल्गारियन लेव के बराबर 1 यूरो पर तय की गई है। इस फैसले से बुल्गारिया की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, बैंककर्मियों और विशेषज्ञों ने इस ट्रांजिशन के प्रति विश्वास जताया है। बुल्गारिया के स्टेट कमीशन ऑन कमोडिटी एक्सचेंजेस एंड मार्केट्स के अध्यक्ष व्लादिमीर इवानोव ने एक बैठक में 2025 को मार्केट में स्थिरता का साल बताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2026 “यूरो के आने से ट्रांजैक्शन कॉस्ट कम होने के बाद” भी इसी तरह शुरू होगा।

एसोसिएशन फॉर मॉडर्न ट्रेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निकोले वाल्कानोव ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि बड़ी चेन से लेकर छोटी दुकानों तक, विक्रेताओं ने नई करेंसी में आसानी से बदलाव पक्का करने के लिए काफी प्रयास किए हैं।

2007 में जब से देश ईयू में शामिल हुआ है, तब से यूरोजोन में शामिल होना बुल्गारिया सरकार के लिए अहम प्राथमिकता रही है।

4 जून, 2025 तक यूरोपीय आयोग ने यह घोषणा नहीं की थी कि बुल्गारिया ने सभी कन्वर्जेंस पैमानों को पूरा कर लिया है। 8 जुलाई, 2025 को, यूरोपियन यूनियन की काउंसिल ने 1 जनवरी, 2026 से बुल्गारिया के यूरो अपनाने को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी थी।

यूरोजोन 1 जनवरी, 1999 को फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रिया समेत 11 देशों ने यूरो को अपने देश में मान्यता दी थी।

वर्तमान में 27 देश इसका हिस्सा हैं। इनमें से स्वीडन, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, हंगरी, रोमानिया और डेनमार्क ने अभी तक यूरो नहीं अपनाया है।

–आईएएनएस

केआर/


Show More
Back to top button