विमेंस एचआईएल: पाइपर्स की लगातार दूसरी जीत, सूरमा को 1-0 से हराकर शीर्ष पायदान पर बनाई मजबूती


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के एक कड़े मुकाबले में बुधवार को एसजी पाइपर्स ने सूरमा हॉकी क्लब के खिलाफ 1-0 से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले का एकमात्र गोल पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने दागा।

एसजी पाइपर्स ने अनुशासित तरीके से मुकाबले की शुरुआत की, जिसका नतीजा जल्द ही मिल गया। मुकाबले के चौथे मिनट कप्तान नवनीत कौर ने पाइपर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई।

इसके बाद सूरमा हॉकी क्लब ने कई अटैकिंग मूव्स के साथ जवाब देने की कोशिश की, लेकिन एसजी पाइपर्स का डिफेंस मजबूत रहा। सूरमा के लगातार दबाव के बावजूद पाइपर्स ने अपनी मामूली बढ़त को पहले क्वार्टर के ब्रेक तक बरकरार रखा।

दूसरे क्वार्टर में सूरमा क्लब नए सिरे से अटैकिंग इरादे के साथ उतरी। यह टीम बराबरी की तलाश में थी। इस बीच टीम ने मैच का पहला पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि, टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी। मोमेंटम में बदलाव को भांपते हुए, एसजी पाइपर्स ने सटीक पासिंग के जरिए गेंद पर कब्जा बनाए रखा और सूरमा को लगातार दबाव झेलना पड़ा।

सूरमा दूसरे क्वार्टर के अंत में एक और पेनाल्टी कॉर्नर जीतने में कामयाब रही, लेकिन खराब ट्रैप ने टीम को निराश किया। इस क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं दाग सकीं। हाफ-टाइम ब्रेक तक पाइपर्स के पास 1-0 से बढ़त थी।

सूरमा हॉकी क्लब ब्रेक के बाद बराबरी की तलाश में पूरी ताकत से मैदान में उतरी। इस बीच टीम ने बार-बार पाइपर्स के डिफेंस को टेस्ट किया। हालांकि, पाइपर्स ने मजबूती बनाए रखी और अनुशासित डिफेंस के साथ लगातार दबाव को झेलते हुए तीसरे क्वार्टर में भी अपने विरोधियों को गोल से वंचित रखा।

चौथा क्वार्टर भी कुछ ऐसा ही रहा, जिसमें सूरमा हॉकी क्लब ने लगातार दबाव बनाते हुए तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन एक बार फिर इसे गोल मे तब्दील करने में कामयाबी नहीं मिल सकी। दूसरे छोर पर पाइपर्स ने भी मौके गंवाए। सूरमा के आखिरी समय के प्रयास से उन्हें चौथा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन एक बार फिर टीम को निराशा ही हाथ लगी।

लगातार दो मुकाबलों में जीत के साथ में दो जीत के साथ एसजी पाइपर्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के बाद सूरमा हॉकी क्लब सबसे निचले पायदान पर है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button